लखेश्वर यादव/जांजगीर चांपा. राशन कार्ड में शामिल सभी सदस्यों का ई केवायसी कराने की तारीख 30 सितंबर तक बढ़ा दी गई है. जून से लेकर अब तक करीब 7 लाख 50 हजार लोगों ने ही ई -केवायसी कराया है. 3 लाख 50 हजार लोगों ने जिले में अभी भी केवायसी नहीं करवाए हैं. सदस्यों को दुकानों में ही ई-पॉश मशीन में आधार को वेरिफाई करवाना है.
शुरुआत में यह कहा था कि ई केवायसी नहीं करने वालों का राशन कट जाएगा, लेकिन लगातार तारीख बढ़ने से इसकी गति धीमी हो गई है. केंद्र सरकार ने पिछले साल से वन नेशन वन कार्ड स्कीम की शुरुआत की है. इसके तहत अब राशनकार्डधारी किसी भी राज्य के दुकान से राशन प्राप्त कर सकते हैं.
इस तरह कराई जा रही ई-केवाईसी….
शासन के निर्देश के मुताबिक खाद्य विभाग द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के राशन दुकानों में ई-केवाईसी की व्यवस्था कराई गई है. इसके लिए हितग्राही को आधार नंबर के साथ दुकानदार से संपर्क करना है. दुकानदार द्वारा राशन कार्ड में प्रत्येक सदस्य आधार नंबर ई-पोस मशीन में दर्ज कर फिंगर प्रिंट लिया जाएगा. इस तरह ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी.
शत-प्रतिशत केवाईसी की हिदायत…
संचालनालय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति की ओर से जारी निर्देश में बताया गया है कि नए नियमों के अनुसार प्रत्येक राशन कार्ड के प्रत्येक हितग्राही का आधार नंबर और फिंगर प्रिंट के आधार पर ई-केवाईसी अनिवार्य है. शासन की योजना हर हितग्राही तक पहुंच सके, इसके लिए शत-प्रतिशत ई-केवाईसी कराया जाना है.
हो सकता है नुकसान
आपको बता दें कि आप यदि 30 सितंबर 2023 के पहले अपने आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक नहीं करवाते हैं तो आपका राशन कार्ड डिलीट हो सकता है. जिन व्यक्तियों का भी राशन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं होगा, उन व्यक्तियों को फ्रिज मानकर उनका आधार कार्ड डिलीट कर दिया कर जाएगा. उनका डाटा न होने पर राशन मिलना बंद कर दिया जाएगा.
.
Tags: Aadhar card, Local18
FIRST PUBLISHED : September 06, 2023, 15:01 IST