रुपांशु चौधरी/हजारीबाग. आने वाले 19 सितंबर को देशभर में हरतालिका तीज का पर्व मनाया जाएगा. यह महिलाओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण पर्व में एक है. इस दिन महिलाएं अपने पतियों के लिए लंबी उम्र की कामना करती हैं. साथ ही पूजा पाठ और कई विधान किए जाते हैं. इस दौरान महिलाएं कई प्रकार के श्रृंगार करती हैं. साथ ही नई-नई डिजाइन की साड़ियां पहन कर तैयार होती हैं. अगर आप हजारीबाग में ऐसी साड़ियों की मार्केट ढूंढ रहे हैं, जहां आपको बहुत ही कम दाम में बेहतरीन से बेहतरीन कलेक्शन मिल जाए, तो सुंदरी मार्केट आपके लिए बहुत बेहतरीन विकल्प बन सकता है.
हजारीबाग सुंदरी मार्केट में ‘दुल्हन साड़ी’ स्टोर के संचालक शांतिलाल बताते हैं कि आने वाले हरतालिका तीज को लेकर दुकान में कई प्रकार के साड़ियों का कलेक्शन आया है. साड़ियां की कीमत 500 रुपए से शुरू हो रही है, वहीं बनारसी साड़ी 600 रुपए से शुरु होती है. दुकान में ढेरों साड़ी के डिजाइन उपलब्ध हैं.
ओर्गेंजा साड़ी की बढ़ी डिमांड
सुंदरी मार्केट में ‘फैंसी साड़ी’ स्टोर के संचालक राधेश्याम बताते हैं कि हरतालिका तीज में ऑर्गेंजा साड़ी की डिमांड सबसे अधिक होती है. अभी दुकान में कई प्रकार की ऑर्गेंजा साड़ी मौजूद हैं. इसकी शुरुआत ₹600 से हो जाती है और सबसे महंगी साड़ी ₹12000 में उपलब्ध है.
ऐसे पहुंचें मार्केट
सुंदरी मार्केट पहुंचने के लिए आपको हजारीबाग के झंडा चौक से लक्ष्मी टॉकीज जाने वाले रास्ते में आना होगा. झंडा चौक से 100 मीटर की दूरी पर यह मार्केट स्थित है.
.
Tags: Hartalika Teej, Hazaribagh news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : September 06, 2023, 12:39 IST