मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का हो रहा संचालन

दुर्गेश सिंह राजपूत/नर्मदापुरम. रेल मंत्रालय ने देश के विभिन्न भागों से भारत सरकार द्वारा परिकल्पित “देखो अपना देश” और “एक भारत श्रेष्ठ भारत” की पर्यटन अवधारणाओं को बढ़ावा देने के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. भारतीय रेलवे भारत को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्षेत्र में एक आकर्षक गंतव्य के रूप में प्रदर्शित करने के हमेशा प्रतिबद्ध रहा है. भारतीय रेल की इन थीम-आधारित ट्रेनों की परिकल्पना घरेलू पर्यटकों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत से अवगत कराने की गई है.

भोपाल मंडल के डीआरएम पीआरओ सूबेदार सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. दिनांक 04.10.2023 को इंदौर से “पुरी-गंगासागर के साथ बैद्यनाथ एवं गया दर्शन यात्रा” के लिए रवाना होगी.

9 दिन का होगा पर्यटन

यह ट्रेन मध्यप्रदेश के इंदौर, देवास, उज्जैन,सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी जबलपुर, कटनी एवं अनूपपुर स्टेशनों से होते हुए जाएगी, जहां से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे. 08 रातें/09 दिनों की इस यात्रा में पुरी, गंगासागर, बैद्यनाथ एवं गया के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा.

यह निर्धारित किया गया है किराया

इसके लिए यात्रियों को महज रु. 14,950/- प्रति व्यक्ति (स्लीपर- इकॉनामी श्रेणी), रु. 23,750/- प्रति व्यक्ति (3AC – स्टैण्डर्ड श्रेणी) एवं रु. 31,100/- प्रति व्यक्ति (2AC – कम्फर्ट श्रेणी) का खर्च उठाना होगा. IRCTC, इस सर्व समावेशी टूर की पेशकश कर रहा है, जिसमें भारत गौरव ट्रेन के विशेष एलएचबी रेक में आरामदायक रेल यात्रा, ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन और गुणवत्तायुक्‍त बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास की व्यवस्था, यात्रा में टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवा शामिल है.

इच्छुक पर्यटक इसकी बुकिंग IRCTC की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट से भी करा सकते हैं. इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी व बुकिंग के लिए आई.आर.सी.टी.सी. के भोपाल, जबलपुर एवं इंदौर रेल्वे स्टेशन कार्यालय में निम्नलिखित फोन नम्बरों पर संपर्क कर सकते हैं:-

भोपाल- 8287931729, 9321901861, 9321901862. इंदौर- 0731-2522200, 8287931723, 9321901866. जबलपुर- 0761-2998807, 9321901832, 9987931729.

Tags: Hoshangabad News, Local18, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *