मारपीट का बदला लेने को की थी युवक की हत्या: बाग में दफना दिया था शव, पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

मेरठ38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मेरठ में हत्या कर युवक के शव को दफनाने के मामले का पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या करने के बाद उसके शव को गांव के ही रहने वाले व्यक्ति के बाग में गड्ढा खोदकर दबा दिया था।

किठौर थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर नारायण स्थित बाग में शव मिलने से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया था। पुलिस ने जेसीबी मंगाकर शव को निकलवाने के बाद मृतक की पहचान कराई तो पप्पू पुत्र महेंद्र निवासी ग्राम फतेहपुर नारायण के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार पप्पू 1 सितंबर को अपने दोस्त धर्मेंद्र निवासी ग्राम पावटी थाना गढ़मुक्तेश्वर के साथ गया था।

आरोपी की फाइल फोटो।

आरोपी की फाइल फोटो।

वापस आने के दौरान गांव के ही तीन आरोपियों चंद्रपाल और उसके भाई इंद्रपाल ने अपने साथी सागर के साथ मिलकर पुरानी रंजिश के चलते पप्पू की हत्या कर उसके शव को अशोक निवासी फतेहपुर नारायण के बाग में मिट्टी में दबा दिया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। किठौर थाना पुलिस ने मंगलवार देर रात घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक की हत्या में चंद्रपाल, उसके भाई इंद्रपाल पुत्र रघुवीर व सागर पुत्र चंद्रपाल निवासी ग्राम फतेहपुर नारायण का नाम प्रकाश में आया था।

आरोपी की फाइल फोटो।

आरोपी की फाइल फोटो।

पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि पप्पू ने 4 वर्ष पूर्व चंद्रपाल के सिर में फावड़ा मारा था और अभद्रता भी की थी। इसी के चलते आरोपी उससे रंजिश रखते थे। उसी रंजिश के चलते तीनों आरोपियों ने मिलकर पप्पू की हत्या कर दी और शव को गड्ढा खोदकर दबा दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर दिया है। उन्हें बुधवार को जेल भेजा जाएगा।

पुलिस ने बाग में दफनाए गए शव को जेसीबी से खुदवाकर बरामद किया।

पुलिस ने बाग में दफनाए गए शव को जेसीबी से खुदवाकर बरामद किया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *