- Hindi News
- Local
- Uttar pradesh
- Agra
- The New DM Of Agra Took Charge, Said Will Implement The Schemes Of The Government Effectively, Will Work Together To Promote Tourism In The City
आगरा18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नवागत डीएम भानु गोस्वामी ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया।
आगरा के नवागत डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने मंगलवार रात को पदभार ग्रहण कर लिया। रात करीब साढे़ आठ बजे वो कोषागार पहुंचे। उन्होंने पर्यटन नगरी आगरा को लेकर अपनी प्राथमिकताएं बताईं। जिलाधिकारी, सीईओ, रूरल रोड डेवलपमेंट अथॉरिटी लखनऊ से स्थानांतरित होकर आये 2009 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। नवागत डीएम ने कहाकि शासन की जितनी भी योजनाएं हैं, उन्हें प्राथमिकता के साथ लागू किया जाएगा। शहर के विकास के लिए काम किया जाएगा। आगरा पर्यटन नगरी है, ऐसे में यहां पर आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधा की जाएंगी। सभी को साथ लेकर शहर के विकास के लिए काम किया जाएगा। उन्होंने जी-20 समिट के बारे में जानकारी लेकर बेहतर व्यवस्था बनाने की बात कही। बता दें कि भानु चंद्र गोस्वामी इससे पूर्व जिलाधिकारी जौनपुर, प्रयागराज, श्रावस्ती तथा जॉइन्ट मजिस्ट्रेट आगरा,,सीडीओ वनारस,वीसी प्रयागराज विकास प्राधिकरण, तथा विशेष सचिव आदि विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। इस दौरान मौजूद अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया।
इस अवसर पर एडीएम (प्रशासन) अजय कुमार, एडीएम(नगर) अनूप कुमार, एडीएम(प्रोटोकॉल) शैरी, मुख्य कोषाधिकारी रीता सचान सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण आदि मौजूद रहे।