महर्षि वशिष्ठ की धरती से काशी विश्वनाथ की नगरी तक का रास्ता होगा आसान 

कृष्ण गोपाल द्विवेदी/बस्ती. सरकार द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं. खासकर सांस्कृतिक और पौराणिक स्थलों को सड़क और परिवहन से भी जोड़ा जा रहा है. इसी क्रम में महर्षि वशिष्ठ की धरती बस्ती और काशी विश्वनाथ की नगरी बनारस का रास्ता भी आसान हो गया है. अब बस्ती रोडवेज से हर दिन दो बस एक एसी एक नान एसी बनारस के लिए जायेगी. इससे पहले यह व्यवस्था यात्रियों के लिए उपलब्ध नहीं थी.

अभी तक बस्ती से बनारस जाने के लिए यात्रियों को गोरखपुर या इलाहाबाद होकर जाना पड़ता था, लेकिन अब बस्ती से सीधे बनारस के लिए बस चलने से एक तो यात्रियों का समय बचेगा दूसरा पैसा. यह बस डेली सुबह 9 बजे जो एसी बस होगा चलेगी तो वहीं 10 बजे नॉर्मल बस चलेगी.

यह भी पढ़ें : देश सेवा के साथ-साथ खेल में भी रोशन कर रहे नाम, जानें बस्ती के मो. हसीन की कहानी

रोडवेज वाराणसी तक शुरू हुई एसी बस सेवा

यात्री उदयनाथ ने बताया कि मैं अपना बिजनेस करता हूं तो उसी सिलसिले में हर जगह जाना पड़ता है. पहले बनारस जाने के लिए हम लोगों को गोरखपुर या इलाहाबाद जाना पड़ता है, लेकिन अब हम लोग सीधे और आसानी से बनारस तक की यात्रा कर सकेंगे.

यात्रियों को होगा फायदा

एआरएम आयुष भटनागर ने बताया कि सरकार के मंशानुरूप पर्यटन को बढ़ावा देने और यात्रियों के मांग पर अब बस्ती रोडवेज से एक एसी और एक नॉन एसी बनारस के लिए चलाया जाएगा. प्रथम फेज में यात्रियों से काफ़ी मदद भी मिल रही है.

Tags: Basti news, Local18, UP news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *