पटना. बिहार की नीतीश कुमार सरकार के शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की छुट्टियां रद्द करने और छुट्टियों में कटौती से संबंधित आदेश को निरस्त कर दिया है. इसे लेकर भारी विरोध को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने छुट्टियों में कटौती को रद्द करने का आदेश जारी कर दिया है. दरअसल सितंबर से लेकर दिसंबर महीने तक स्कूल की छुट्टियों में बड़ी कटौती की गई थी. इसे लेकर बिहार में शिक्षक संघ ने अपना विरोध जताया था. बीजेपी ने भी नीतीश सरकार को घेरा था.
बिहार के सरकारी स्कूलों में छुट्टियों में कटौती का आदेश को लेकर काफी विरोध हो रहा था, जिस कारण बिहार सरकार पर दबाव देखा गया. सीएम नीतीश कुमार ने खुद पहल कर छुट्टियों में कटौती का आदेश वापस लिया है. उन्होंने तुरंत आदेश निरस्त करने का आदेश दिया था. आदेश शिक्षक दिवस के मौके पर प्रतिरोध मार्च को देखते हुए पहले ही वापस ले लिया गया. बीजेपी ने भी नीतीश सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया था. इसमें इस साल सितंबर से 12 छुट्टियां में कटौती की गई थी.
इन प्रमुख पर्वों की निरस्त हुए थे अवकाश
बिहार शिक्षा विभाग ने 29 अगस्त को आदेश जारी किया था. इसमें रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, छठ, दीपावली, दुर्गा पूजा और जीतिया जैसे पर्व की छुट्टियां रद्द कर दी थीं. शिक्षा विभाग के इस आदेश के खिलाफ भाजपा के साथ साथ शिक्षक संघ ने भी विरोध किया था.
सोमवार को जारी किया आदेश
शिक्षा विभाग ने कहा था कि स्कूलों में अधिक से अधिक पढ़ाई हो, इसके लिए अवकाश में संशोधन किया गया है. सोमवार को विभाग ने दो लाइन का आदेश जारी कर कहा कि 29 अगस्त को प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में छुट्टियां संबंधित आदेश को निरस्त किया जाता है.
.
Tags: Bihar News, Nitish kumar, PATNA NEWS, Teachers day
FIRST PUBLISHED : September 04, 2023, 22:44 IST