लखेश्वर यादव/जांजगीर चांपा. भारतीय सीमाओं पर तैनात भारतीय जवानों के लिए जिले से राखियां भेजी गई है. कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में अपर कलेक्टर एस.पी.वैद्य के हाथों भूतपूर्व सैनिक कल्याण संघ जिला जांजगीर-चांपा को यह राखियां सुपुर्द की गई. इस दौरान वंदे मातरम, भारत माता की जयकारों के साथ गांवों व शहरों से एकत्रित राखियों को जिला मुख्यालय से बिलासपुर के लिए रवाना किया गया. जहां पर संभाग के सभी जिलों की राखियों को एकत्रित कर नई दिल्ली रवाना किया जाएगा. जिले से लगभग 76 हजार राखियां भेजी जा गई. यह राखियां सेना के जवानों की कलाईयों पर बांधी जाएंगी.
जिला प्रशासन की ओर से जनप्रतिनिधियों, अधिकारी, कर्मचारियों, संस्थाओं, संगठन, स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों, स्व सहायता समूह की महिलाओं सहित सभी से अपील की गई थी. इसके बाद सभी ने अपनी हिस्सेदारी निभाते हुए राखियां जिला पंचायत जांजगीर चांपा सहित भूतपूर्व सैनिक कल्याण संघ के पास भेजी. भूतपूर्व सैनिक कल्याण संघ अध्यक्ष जवाहरलाल यादव ने बताया कि पूर्व सैनिक महासभा छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में राखियां एकत्रित की जा रही है. राखियों को देश के सैनिकों तक पहुंचाने के लिए सेना मुख्यालय दिल्ली में ग्यारह लाख, ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. ज्योति पटेल सहित वरिष्ठ अधिकारियों के सहयोग से राखियां एकत्रित करने का कार्य संभव हो सका है.
नई दिल्ली सेना मुख्यालय तक पहुंचाई जाएंगी राखियां
गांव, शहरों से रक्षासूत्र, राखियों को एकत्रित किया गया. जिसे जिला से बिलासपुर संभाग भेजा गया. जहां से यह राखियां नई दिल्ली सेना मुख्यालय तक पहुंचाई जाएंगी. जिन्हें देश की विभिन्न सीमाओं पर तैनात वीर सिपाहियों की कलाईयों पर रक्षाबंधन पर्व के दिन बांधा जाएगा. इस मौके पर अपर कलेक्टर गुड्डू लाल जगत, संयुक्त कलेक्टर डॉ. आराध्या राहुल कुमार सहित सूबेदार जवाहरलाल यादव अध्यक्ष, हवलदार आसीम धर दीवान सचिव, रोहित सारथी जिला संयोजक, प्रवीण राठौर कोषाध्यक्ष, धर्मेंद्र साहू, अरुण यादव, राकेश राठौर, वैद्यनाथ राठौर, राजेंद्र पांडे, दीपक यादव ,सूबेदार भरत देवांगन, रामनरेश श्रीवास, गंगाराम पटेल, जितेंद्र कुमार एवं अशोक राठौर, रामगोपाल जायसवाल मौजूद रहे.
.
Tags: Chhattisgarh news, Local18, Rakshabandhan
FIRST PUBLISHED : August 17, 2023, 12:47 IST