डीआरबी कॉलेज के मैदान में क्रिकेट खेलते खिलाड़ी
– फोटो : संवाद
विस्तार
हाथरस के डीआरबी कॉलेज मैदान में रविवार को आरजीएस सीजन-6 के दो लीग मैच व आरजीएस टी-10 का सीजन-3 का एक मैच खेला गया। आरजीएस सीजन-6 के पहले मुकाबले में राजपूत राइडर को कृष्णा क्रिकेट अकादमी ने हरा दिया।
राजपूत राइडर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। नौ विकेट खोकर 139 रन बनाए। कृष्णा क्रिकेट अकादमी की तरफ से कृष्णा ने तीन व श्याम ने दो विकेट लिए। कृष्णा क्रिकेट अकादमी ने 6 विकेट खोकर 19.4 ओवर में जीत हासिल की। कृष्णा को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
दूसरा मुकाबला लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी जूनियर व टाइगर क्रिकेट क्लब के बीच हुआ। लक्ष्य क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। लक्ष्य क्रिकेट अकादमी ने 6 विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवरों में 142 रन बनाए। टाइगर क्रिकेट क्लब की तरफ से अनुराग ने एक विकेट प्राप्त किया। जवाब में खेलने उतरी टाइगर क्रिकेट क्लब ने मात्र 11.2 ओवरों में दो विकेट होकर आसानी से मैच जीत लिया।
सीजन -3 के तहत टी- 10 हाथरस क्रिकेट अकादमी व सहारा-11 के मध्य खेला गया। टॉस जीत कर सहारा इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 10 ओवरों में सहारा- 11 ने 5 विकेट खोकर 90 रन बनाए। सारिक सिद्दीकी ने 23 व हरवीर ने 23 रनों का योगदान दिया। हाथरस क्रिकेट अकादमी की तरफ से राहुल तिवारी ने एक विकेट प्राप्त किया । हाथरस क्रिकेट अकादमी ने 8.2 गेंद में आठ विकेट से आसानी से मैच जीत लिया। दुष्यंत न ने 28 गेंद में 42 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और दो छक्के लगाए। अर्चित पाठक ने 28 गेंद में 35 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के और दो छक्के शामिल हैं। अर्चित पाठक को अपने अच्छे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया। इस मौके पर गोपाल पौनिया, सिद्धार्थ शर्मा, विकास शर्मा, शेखर कश्यप, आदि मौजूद रहे।