दिल्ली. इस साल के अंत में एमपी और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. एमपी के लिए फिलहाल 39 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं जबकि छत्तीसगढ़ की 21 सीटों के लिए नाम का ऐलान हो गया है. कल बुधवार को ही भाजपा CEC की दिल्ली में बैठक हुई थी.
बीएसपी के बाद अब बीजेपी भी चुनाव मोड में आ गयी है. बुधवार को दिल्ली में सीईसी की बैठक के अगले ही दिन पार्टी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया. पहली लिस्ट में एमपी की 39 और छत्तीसगढ़ की 21 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गयी है.
PRESS RELEASE–1st List of BJP Candidate for General Election to the Legislative Asembly of Madhya Pradehs… by Ramendra Jha on Scribd
इससे पहले बीएसपी मध्य प्रदेश की 7 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर चुनावी बिगुल फूंक चुकी थी.
भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मप्र और छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट केंद्रीय चुनाव समिति ने जारी की है. इसमें कहा गया है कि जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में बीते 16 अगस्त को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे. केंद्रीय चुनाव समिति ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है.
.
Tags: Bhopal latest news, BJP, Bjp candidates list, Breaking News, Chhattisgarh Assembly Elections, Chhattisgarh news, Madhya Pradesh Assembly Elections 2023, Raipur news
FIRST PUBLISHED : August 17, 2023, 16:14 IST