Firozabad News: चलती ट्रेन में यात्री को धक्का मारकर गिराया; फैक्टरी में काम करने उन्नाव से जालंधर जा रहा था

passenger was pushed and thrown in moving train In Firozabad he was seriously injured

Firozabad News: चलती ट्रेन में यात्री को धक्का मारकर गिराया
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में शनिवार देर रात चलती ट्रेन से युवक को धक्का दे दिया। इससे वह पटरियों पर गिरकर घायल हो गया। जानकारी मिली तो आरपीएफ जवान मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल को अस्पताल पहुंचाया। युवक के परिजन को सूचना दी गई है। 

मामला शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन से ठीक पहले का है। उन्नाव जिले के मंगरोल, बीकापुर निवासी मोहनलाल (32) पुत्र गंगाप्रसाद ऊंचाहार एक्सप्रेस के जनरल कोच में यात्रा कर रहा था। जगह न मिलने पर वह ट्रेन के गेट के पास खड़ा था। शनिवार देर रात करीब साढ़े बारह बजे ट्रेन शिकोहाबाद स्टेशन पर रुकने वाली थी। 

यह भी पढ़ेंः- UP News: घर में भाभी को अकेला देख मचला देवर का दिल…पकड़कर करने लगा गंदी हरकतें, आगे जो हुआ कर देगा शर्मसार

ट्रेन रुकती इससे पहले ही किसी ने उसे धक्का दे दिया। इससे वह पटरी पर गिर गया। उसके हाथ-पैर में चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर राजकीय रेलवे पुलिस ने घायल को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। मोहनलाल ने बताया कि वह जालंधर की एक जूता फैक्टरी में काम करने के लिए जा रहा था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *