दीपक पांडेय/खरगोन. जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर पवित्र नगरी मंडलेश्वर में 4 सितंबर को भगवान श्री काशी विश्वनाथ की शाही सवारी ठाठ-बाट के साथ निकलेगी. 20 हजार से अधिक श्रद्धालु शाही सवारी में शामिल होंगे. इस साल शाही सवारी के 25 वर्ष पूरे होने पर मंदिर समिति द्वारा रजत वर्ष महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. पहले दिन भगवान को 6100 लड्डू का भोग लगाया गया.
बता दें की प्रथम बाजीराव पेशवा काल के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर से विगत 24 वर्षों से नगर में भगवान की शाही सवारी निकल रही है. 25वां रजत वर्ष होने के कारण यहां पहली बार तीन दिवसीय महोत्सव मनाया जा रहा है. जिसको लेकर भक्तों में एक अलग ही उत्साह देखा जा रहा है. पूरे नगर ने भगवा पताकाएं लगाई गई हैं. मंदिर और गर्भगृह को फूलों से सजाया गया है.
12 घंटे चलेगी शाही सवारी
श्री काशी सेवा समिति एवं धर्म जागरण मंच के सदस्यों ने बताया की 2 सितंबर शनिवार की शाम पूरे नगर वासियों के लिए विशाल भंडारा आयोजित किया गया. 3 सितंबर को भगवान नौका विहार करेंगे. वहीं 4 सितंबर को भगवान लाव लश्कर के साथ प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकलेंगे. लगभग 12 घंटे नगर भ्रमण करने के बाद रात्रि करीब 10 बजे घंटाघर चौक पर हरिहर मिलन होगा.
रविवार को किया नौका विहार
3 सितंबर रविवार की शाम करीब 4 बजे नर्मदा तट स्थित प्राचीन श्री काशी विश्वनाथ मंदिर से भगवान काशी विश्वनाथ की पालकी शीतला माता घाट से मुख्य राम घाट पर पहुंची. यहां केवट समाज द्वारा भगवान को नौका विहार कराया. यहीं से भगवान मुख्य मार्ग होकर चोली रोड पर यजमान राहुल कुमरावत के घर रात्रि विश्राम करेंगे. जहां रात्रि जगराता होगा.
खाटू श्याम का सजेगा दरबार
जगराते में रात्रि नौ बजे से भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें उज्जैन के प्रसिद्ध भजन गायक बिट्टू महाराज एवं इंदौर पीयूष भावसार भजनों की प्रस्तुति देंगे. साथ ही यहां बाबा खाटू श्याम का भव्य दरबार भी सजेगा.
नगर भ्रमण पर निकलेंगे भगवान
सोमवार 4 सितंबर को यहीं से भगवान टोकेश्वर महादेव मंदिर पहुचेंगे. सुबह 10 बजे भगवान की मुख्य शाही सवारी प्रारंभ होगी, जो जेल रोड होते हुए अंबेडकर भवन, कसरावद रोड, बस स्टैंड, एमजी मार्ग होकर रात्रि 10 बजे घंटाघर पहुंचेगी. यहां हजारों श्रद्धालु हरिहर मिलन के साक्षी बनेंगे.
ये रहेगा आकर्षण का केंद्र
शाही सवारी में चार बैंड, 8 डीजे, तीन अखाड़े, मलखंब और 12 झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेगी. साथ ही नगर के लगभग 25 से 30 अलग अलग व्यंजनों के स्टॉल लगेंगे. जिनमें गुलाब जामुन, रबड़ी, दही बड़े, मक्खन बड़े, आलू बड़े, पोहे, भेजिए, चाय सहित अन्य पकवान भक्तों को बांटे जाएंगे.
.
Tags: Local18, Mp news, Religion 18
FIRST PUBLISHED : September 03, 2023, 17:22 IST