अनंत कुमार/गुमला. मैगी व पाव भाजी आपको कई जगहों पर देखने व खाने को मिलेगी, लेकिन गुमला के सदर अस्पताल परिसर स्थित मैगी पॉइंट रात्रि सेवा की बात ही निराली है. यहां मिलने वाली मैगी व पाव भाजी इतना लजीज है कि देखकर ही मुंह में पानी आ जाएगा.खास बात यह है कि यह स्टॉल ओमनी कार में संचालित है. यहां मैगी में गाजर, टमाटर, शिमला मिर्च, प्याज, धनिया पत्ता, मैगी मसाला इत्यादि मिलाकर तैयार की जाती है.
यहां चीज मैगी भी बनाई जाती है. जिसमें स्पेशल चीज का प्रयोग किया जाता है. वहीं, पाव भाजी के लिए भाजी पनीर, मटर, आलू, गाजर, शिमला मिर्च, प्याज, टमाटर, धनिया पत्ता, पाव भाजी मसाला इत्यादि मिलाकर तैयार किया जाता है. जिसे तवा पर सेका हुआ गरमा गरम पाव के साथ परोसा जाता है. स्टॉल के संचालक नितेश ने बताया कि यहां मैगी 40 रुपया प्लेट, चीज मैगी 65 रुपयेप्लेट और पाव भाजी 50 रुपयाप्लेट के दर से उपलब्ध है. साथ ही ब्रेड आमलेट 40 रुपयाप्लेट, वेज मोमो 40 रुपया प्लेट, बटर फ्राई मोमो 40 रुपया प्लेट के दर से मिलता है. इसके अलावा यहां की चुस्की भी ले सकते हैं.
शाम 6 बजे रात 12 बजे तक खुलता है स्टॉल
नितेश ने बताया कि एक बार रात में अचानक भाभी की तबीयत बिगड़ गई थी. उन्हें लेकर सदर अस्पताल पहुंचा तो देखा कि यहां मरीजों के खाने-पीने की तो व्यवस्था तो है लेकिन उनकी देखभाल करने वाले परिजनों को खाने-पीने के लिए इधर ऊधर भटकना पड़ रहा है. खास कर रात में परेशानी बढ़ जाती थी. इसी के बाद यहां स्टॉल लगाना शुरू किया. स्टॉल पर मरीजों के लिए गरम पानी भी उपलब्ध कराया जाता है. स्टॉल शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक खुला रहता है.
.
Tags: Gumla news, Local18, Street Food
FIRST PUBLISHED : September 03, 2023, 19:01 IST