चुनावी सभा में शिवपाल यादव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
घोसी के करीमुद्दीनपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने कहा कि भाजपा भय का माहौल बना कर मुसलमानों, पिछड़ों को वोट देने से रोकने के प्रयास में लगी है। घोसी की जनता भयभीत न होकर जम कर वोट करेगी। वो सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि बुनकरों, पिछड़ों व दलित समाज को भाजपा सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर डरा रही है। उनके बिजली कनेक्शन को सही होने के बाद काट रही है। उनकी जमीनों की नापी कर सरकारी भूमि बता कर परेशान किया जा रहा है। इसको लेकर अपना विरोध सपा चुनाव आयोग से दर्ज कदा चुकी है।
दावा किया कि सपा प्रत्याशी को हरवर्ग, जाति, धर्म के लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। लाख कुचक्र के बाद भी सपा प्रत्याशी की भारी मतों से जीत होगी। इस अवसर विधायक दुर्गा यादव, रामगोविंद चौधरी, रामाश्रय विश्वकर्मा, कांग्रेस के पूर्व विधायक अमरेश पांडेय, जिलाध्यक्ष इंतेखाब आलम, आदि ने भी संबोधित किया।
ये भी पढ़ें: भाजपा ने सपा प्रत्याशी पर पैसा बांटने का लगाया आरोप, मुख्य निर्वाचन अधिकारी से की शिकायत