Car Accident: अयोध्या से वाराणसी आ रहे दो दोस्तों की मौत, पांच घायल, तेज रफ्तार ट्रक ने कार में मारी टक्कर

Two friends coming from Ayodhya to Varanasi died speeding truck collided with the car

दुर्घटनाग्रस्त कार
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन के लिए वाराणसी आ रहे अयोध्या निवासी युवकों की कार को बेकाबू ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। वहीं कार सवार पांच युवक घायल हो गए। हादसा बीती रात रोहनिया क्षेत्र के लठिया ओवरब्रीज पर हुआ। घायलों का बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में उपचार जारी है। वाराणसी पहुंचे पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

पिठला नगर पंचायत कुमारगंज अयोध्या निवासी मनोज मौर्या (32), शिवम उपाध्याय (20), अनित सिंह (32), अनिल मिश्रा (35), अजीत उपाध्याय (32), दीनानाथ यादव (32) दर्शन-पूजन के लिए शनिवार रात वाराणसी आ रहे थे। कार मोहम्मद इसरार चला रहा था। रात करीब डेढ़ बजे रोहनिया क्षेत्र के लठिया ओवरब्रीज पर बेकाबू ट्रक ने कार में पीछे से टक्कर मार दी।

घटनास्थल पर ही हो गई थी दो युवकों की मौत

हादसे में चालक समेत कार सवार सभी लोग घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी अखरी पंकज कुमार सिंह ने सभी घायलों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भिजवाया। जहां डॉक्टरो ने मनोज मौर्य और शिवम उपाध्याय को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को सूचित करते हुए शवों को कब्जे में लिया। शिवम दो भाई और तीन बहन में तीसरे नंबर पर था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *