सुमित भारद्वाज/ पानीपत : पानीपत में नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए एक युवक चोर बन गया. जी हां पानीपत, सीआईए-3 की टीम ने सेक्टर 13/17 में हेलीपैड के पास एक युवक को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान प्रिंस निवासी वधावाराम कॉलोनी के रूप में की गई है और बताया जा रहा है कि नशा के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो उसने बाइक चोरी को अंजाम दिया .
इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि उनकी टीम को सोमवार देर शाम गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली की एक संदिग्ध युवक स्पलेंडर बाइक पर सेक्टर 13/17 में हेलीपैड के पास घूम रहा है. उसके पास चोरी की बाइक होने की आशंका है. पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर बाइक सवार युवक को कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू की.
नशा खरीदने के लिए की चोरी
इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपी प्रिंस ने बताया कि वह नशे का आदी है. नशे का समान खरीदने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी को उसने बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी के कब्जे से चोरी की बाइक बरामद कर जेल भेज दिया गया है.इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि बाइक के कागज मांगने पर युवक बहाने बाजी करने लगा. गहनता से पूछताछ की तो आरोपी ने चोरी करने बारे स्वीकार कर लिया.
.
Tags: Crime News, Haryana news, Local18, Panipat News
FIRST PUBLISHED : August 23, 2023, 20:38 IST