हापुड़32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हापुड़ में इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज गाजियाबाद में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में दीवान पब्लिक स्कूल हापुड़ के छह शिक्षकों को सम्मानित किया गया। शिक्षक सम्मान समारोह में छह शिक्षक नवेंदु गुप्ता, तनुजा अग्रवाल, अंजू शर्मा, कामाक्षी गोयल, सुशीला सिंह और कृष्णबाबू को सम्मानित किया। स्कूल पहुंचने पर प्रधानाचार्य समेत अन्य शिक्षकों ने बधाईयां दीं।
दरअसल, भारत एक ऐसा देश है, जहां हर कोई अपने से बड़ों का, अभिभावकों और शिक्षकों का सम्मान करता है। शिक्षक एक बच्चे के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। माता पिता बच्चे के जन्मदाता होते हैं, तो शिक्षक उनके जीवन को संवारने के लिए मार्गदर्शित करने का काम करते हैं। हापुड़ दीवान पब्लिक स्कूल की प्राधनाचार्य चारु कपूर ने कहा कि शिक्षक आपको किताबी ज्ञान देने के साथ ही भविष्य में क्या करना है, इस बारे में सिखाते हैं।
इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में आयोजित समारोह में मौजूद शिक्षक।
अनुशासन, व्यवहार, सही और गलत के बारे में बताते हैं। विषय विशेष के बारे में शिक्षित करके उन्हें समाज का सामना करने के लिए तैयार करना एक शिक्षक का ही काम होता है। बच्चे को बोलना माता पिता सिखाते हैं, लेकिन शब्दों का सही चयन शिक्षक ही सिखाते हैं। शिक्षकों के सम्मान में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है।
सम्मानित होने के बाद ट्रॉफी के साथ शिक्षक।
वहीं प्रोग्राम में दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न स्कूल के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को उनकी प्रतिबद्धता एवं शिक्षा क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों ने अपने जीवन के कुछ महत्वपूर्ण पलों को सभी के साथ सांझा करते हुए जीवन में लक्ष्य को निर्धारित कर उसे पाने का सम्पूर्ण प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। हापुड़ दीवान पब्लिक स्कूल के 6 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।