आकाश कुमार/जमशेदपुर. जमशेदपुरवासियों के लिए एक अच्छी खबर है. रोटरी क्लब का जमशेदपुर स्टील सिटी के द्वारा मुफ्त व्हीलचेयर और ट्राई साइकिल का वितरण किया जा रहा है. जिन लोगों को उसकी आवश्यकता हो और आर्थिक रूप से काफी कमजोर हैं वे संस्था से संपर्क कर सकते हैं. रोटरी क्लब का जमशेदपुर स्टील सिटी की प्रेसिडेंट अमृता वखरिया ने बताया कि अगस्त महीने से इन लोगों ने यह कदम उठाया है. ताकि जितने भी लोग चल नहीं पाते हैं वे लोग व्हीलचेयर की मदद से अपनी रोजमर्रा की जिंदगी अच्छी तरह गुजार सके.
अभी तक रोटरी क्लब ने 9 व्हीलचेयर और एक ट्राई साइकिल का वितरण किया है. अगर आपको भी इसकी आवश्यकता है या आपकी जानने वालों को इसकी आवश्यकता है तो आप 7903710101 (शेखर) और 7870032994 (चंदन) से संपर्क करके और भी जानकारी ले सकते हैं.
व्हीलचेयर लेने के लिए इन चीजों की पड़ेगी जरूरत
दस्तावेज के तौर पर आपको आधार कार्ड सरकार के द्वारा दिया गया विकलांग सर्टिफिकेट या फिर अपनी आर्थिक स्थिति और आवश्यकता की जानकारी देनी होगी. इसके बाद रोटरी क्लब के सदस्य आपके घर आकर पुष्टि करेंग. उसके बाद आपको व्हीलचेयर या ट्राई साइकिल दी जाएगा.
.
FIRST PUBLISHED : August 24, 2023, 17:48 IST