एसपी चौधरी ने बताया कि जमीन विवाद के चलते थाना विज्ञान नगर और अनन्तपुरा क्षेत्र में 20 दिन के अंदर आरोपी शाहरुख हुसैन (22) निवासी घोसी मोहल्ला अनन्तपुरा और उसके साथियों ने पीड़ित अब्दुल फरीद पर दो बार फायरिंग कर जानलेवा हमला किया था। पहली घटना 27 जुलाई को थाना अनन्तपुरा इलाके में हुई और दूसरी घटना 16 अगस्त को पीड़ित अब्दुल फरीद के निवास अमन कॉलोनी थाना विज्ञान नगर के बाहर हुई।
Source link