मार्केट में मिलने वाले वीगन ब्यूटी प्रोडक्ट्स काफी महंगे होते हैं। ऐसे में आप इन्हें घर पर ही बना सकते हैं। घर पर बनने के कारण यह सस्ते होने के साथ-साथ आपकी स्किन पर कोई नेगेटिव रिएक्शन भी नहीं करते हैं। इन्हें बनाना उतना मुश्किल नहीं है।
पिछले कुछ सालों में पूरी दुनिया का रुझान वीगन की ओर बढ़ने लगा है। लोग सिर्फ अपने खान-पान को ही वीगन नहीं बना रहे हैं, बल्कि वे अपने मेकअप व ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भी वीगन को ही प्राथमिकता देने लगते हैं। हालांकि, मार्केट में मिलने वाले वीगन ब्यूटी प्रोडक्ट्स काफी महंगे होते हैं। ऐसे में आप इन्हें घर पर ही बना सकते हैं। घर पर बनने के कारण यह सस्ते होने के साथ-साथ आपकी स्किन पर कोई नेगेटिव रिएक्शन भी नहीं करते हैं। इन्हें बनाना उतना मुश्किल नहीं है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको वीगन बॉडी बटर बनाने के आसान तरीके के बारे में बता रहे हैं-
आवश्यक सामग्री
– एक चौथाई कप वर्जिन ऑलिव ऑयल
– एक चौथाई कप कोको बटर
– एक चौथाई कप वर्जिन कोकोनट ऑयल
– एक चौथाई कप शिया बटर
– कुछ बूंदे लैवेंडर एसेंशियल ऑयल
– 2 बड़े चम्मच कॉर्नस्टार्च
वीगन बॉडी बटर बनाने का तरीका-
– वीगन बॉडी बटर बनाने के लिए आप शिया बटर, कोको बटर, ऑलिव ऑयल और नारियल तेल को एक डबल बॉयलर या फिर हीटप्रूफ बाउल में उबलते पानी के सॉस पैन के ऊपर रखें।
– आप इसे बीच-बीच में हिलाते रहें जब तक कि सभी चीजें एक साथ पिघल न जाएं।
– अब आप इसे आंच से उतारें और हल्का ठंडा होने पर फ्रीजर में रखें जब तक कि यह लगभग सेट न हो जाए। याद रखें कि आपको इसे बहुत अधिक जमाना नहीं है, बस सेट करना है।
– अब आप इस मिश्रण को इलेक्ट्रिक मिक्सर से तब तक फेंटें जब तक यह हल्का और फ्लफी न हो जाए।
– अब जब यह हल्का, चिकना और फ्लफी हो जाए, तो इसमें कॉर्नफ्लोर और लैवेंडर एसेंशियल ऑयल मिलाएं।
– अंत में, इसे किसी कंटेनर में रखें और नियमित रूप से इस्तेमाल करें।
यह होममेड बॉडी बटर रूखी स्किन के लिए काफी अच्छा है। हालांकि, अगर आपकी स्किन बहुत अधिक ऑयली है तो आप बॉडी बटर की जगह बॉडी ऑयल या लोशन की मदद से स्किन हाइड्रेशन का ख्याल रखें।
– मिताली जैन