सच्चिदानंद/पटना. रक्षाबंधन बहनों का दिन होता है. इस दिन भाई अपनी बहन को उपहार स्वरूप कुछ गिफ्ट देते हैं. बहनों को भी राखी बांधने के बाद इस गिफ्ट का इंतजार बेसब्री से होता है. इसी परंपरा को निभाते हुए बिहार सरकार ने भी राज्य की महिलाओं को गिफ्ट दिया है. यह उपहार उन सभी महिलाओं के लिए है, जो रोज बस से सफर करती हैं. रक्षाबंधन के दिन 31 अगस्त को महिलाओं और छात्राओं के लिए राजधानी पटना में सरकारी बस की सुविधा मुफ्त रहेगी. पटना शहर में सभी सरकारी बस पर सफर करना निःशुल्क कर दिया गया है. इसके लिए समय और रूट का निर्धारण भी किया गया है.
यह है टाइमिंग
राज्य सरकार ने रक्षाबंधन के उपहार स्वरूप 31 अगस्त को सरकारी बसों में सफर निःशुल्क कर दिया है. कोई बहन अपने भाई को राखी बांधने के लिए पटना के एक जगह से दूसरे जगह पर जाना चाहती है, तो उनको इसका लाभ मिलेगा. इसके साथ किसी भी मकसद से 31 अगस्त को बस का सफर पटना में महिलाओं के लिए निःशुल्क रहेगा. इसके लिए समय और रूट का भी निर्धारण किया गया है. समय की बात करें तो 31 अगस्त की सुबह 7 बजे से रात 8.30 बजे तक उन्हें बस से यात्रा करने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा.
यह है रूट
रक्षाबंधन के दिन निःशुल्क बस सेवा की सुविधा रूट संख्या 111, 111 ए, 222, 444, 555, 888, 888ए, 100, 200, 999 के अलावा आईएसबीटी-पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से परिचालित होने वाली अन्य बसों पर लागू होगी. वे इस दिन किसी बस में बैठकर फ्री में कहीं भी आ और जा सकती हैं. आपको बता दें कि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में रक्षाबंधन पर बहनों, बेटियों और तमाम महिलाओं के लिए बस में फ्री सफर की व्यवस्था 2018 में शुरू की गई थी. तब से हर साल राखी पर उन्हें यह सुविधा दी जाती है.
.
Tags: Bihar News, Latest hindi news, Local18, PATNA NEWS, Rakshabandhan
FIRST PUBLISHED : August 30, 2023, 13:28 IST