सासंद निशिकांत दुबे का प्रयास लाया रंग ! गोड्डा में जल्द खुलेगा पासपोर्ट ऑफिस

आदित्य आनंद/गोड्डा. जिले वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है जल्द ही जिला मुख्यालय में पासपोर्ट कार्यालय खुलने वाला है. यानी कि अब पासपोर्ट बनाने के लिए लोगों को दूसरे शहर नहीं जाना होगा. बता दें की इससे पहले गोड्डा जिला के लोगों को विदेश का दौरा करने को लेकर पासपोर्ट बनाने के लिए देवघर जाना पड़ता था और इसके बाद उसे अप्रूव करवाने के लिए दोबारा अपने थाने जाकर वेरिफिकेशन करवा कर फॉरवर्ड करवाना पड़ता था और और फिर देवघर जाकर पासपोर्ट बनाना पड़ता था.

जिससे लोगों को कई बार पासपोर्ट कार्यालय के चक्कर लगाने होते थे और परेशानी भी होती थी. लेकिन बहुत जल्द लोगों की सभी परेशानियां दूर हो जाएगी. पासपोर्ट के लिए दूसरे शहर नहीं जाना होगा. गोड्डा सासंद निशिकांत दुबे ने इस संबंध में पहल की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका जानकारी साझा की है.

रोजगार के सिलसिले में विदेश जाना हुआ आसान
गोड्डा में पासपोर्ट ऑफिस खुल जाने पर जिले के लोगों को काफी सुविधा होगी.गोड्डा जिला इन सब मामलों में काफी महत्वपूर्ण है. यहां से बड़ी संख्या में लोग सऊदी अरब के साथ-साथ विभिन्न देशों में आवागमन करते हैं. इसके साथ रोजगार के सिलसिले में विदेश जाने के साथ कामगारों को पासपोर्ट बनाना होता है. यहां पासपोर्ट ऑफिस खुल जाने से लोगों को सुविधा होगी.

निशिकांत दुबे का प्रयास लाया रंग
पासपोर्ट ऑफिस खोले जाने को लेकर गोड्डा सांसद डॉक्टर निशिकांत दुबे की पहल पर संथाल परगना के सीनियर पोस्ट ऑफिस अधीक्षक द्वारा राज्य के पासपोर्ट अधीक्षक को पत्र लिखा है. गोड्डा में पासपोर्ट ऑफिस खोले जाने को लेकर राज्य की सीनियर पोस्ट अधीक्षक को अवगत करा दिया है. पत्र में इस बात का भी जिक्र है की मुख्य पोस्ट ऑफिसर को भी गोड्डा में पासपोर्ट कार्यालय खोले जाने को लेकर जानकारी दी गई है.

सैकड़ो लोग जाते हैं हज
वहीं गोड्डा निवासी किरमान अंसारी ने बताया कि हर वर्ष गोड्डा से सैकड़ो लोग हज के लिए सऊदी अरब जाते हैं और इसके साथ हर एक वर्ष सैकड़ो की संख्या में लोग व्यापार और रोजगार को लेकर विदेश का दौरा करते हैं ऐसे में लोगों को पासपोर्ट के लिए भटकना पड़ता था और परेशानी भी होती थी लेकिन अब गोड्डा में पासपोर्ट कार्यालय बन जाने पर यह सारी परेशानियां समाप्त हो जाएगी.

Tags: Godda news, Jharkhand news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *