मानसून के ब्रेक से किसान परेशान, मौसम विभाग ने बारिश के लेकर जताई चिंता, जानें कब से होगी बरसात

भोपाल: मानसून भरे बारिश के मौसम में मध्य प्रदेश में तीखी गर्मी पड़ रही है। शुक्रवार को प्रदेश के सभी जिलों का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस पार कर गया। चिंताजनक बात तो यह है कि अधिकांश जिलों का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। ग्वालियर में पारा 37.4 डिग्री पहुंच गया। यह सब मानसूनी बारिश में आई रुकावट के कारण हो रहा है। मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में 18 अगस्त के बाद से बारिश नहीं हुई है। इसके पहले भी प्रदेश में 5 से 17 अगस्त के बीच मानसून थम गया था। 1 सितंबर की स्थिति में मध्य प्रदेश में औसत से 16 प्रतिशत कम बारिश हुई है।

पूर्वी मध्य प्रदेश में 13 प्रतिशत तो पश्चिमी प्रदेश में 20 प्रतिशत बारिश कम होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। बारिश नहीं होने के कारण किसानों की फसलें सूखने लगी हैं। कम बारिश वाले जिलों में किसानों की चिंता बढ़ा दी है। क्योंकि धान की खेती के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी की जरूरत होती है।

5 सितंबर तक संकट के बादल
मौसम विशेषज्ञ डॉ. शैलेंद्र नायक ने नवभारत टाइम्स डॉट कॉम को बताया कि मध्य प्रदेश में 5 सितंबर तक बारिश का कोई भी आसार नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं, पूर्वी मध्य प्रदेश में भी बारिश की तारीख आगे बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। यहां पर 3 सितंबर से बारिश का दौर फिर शुरू होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बारिश का अनुमान जताया है। बैतूल,खंडवा, खरगोन, उमरिया, डिंडोरी, मंडला और बालाघाट जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ वज्रपात हो सकता है।
इसे भी पढ़ें-
MP Weather Forecast: बड़ी राहत लेकर आया मानसून, फिर से होगी झमाझम बरसात, मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

यहां बारिश के आसार
नर्मदापुरम संभाग के जिलों में के अलावा भोपाल, रायसेन, विदिशा, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिलों में कहीं-कहीं बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा शेष संभागों के जिलों का मौसम शुष्क बना रह सकता है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *