शिखा श्रेया/रांची. रक्षाबंधन में बस कुछ दिन ही बाकी हैं, अगर अभी भी आप अपने ज्वेलरी को लेकर कंफ्यूजन में हैं कि रक्षाबंधन में क्या पहना जाए तो यह कंफ्यूजन झारखंड की राजधानी रांची के मोरबादी मैदान में लगे ट्रेड एक्सपो मेले में आकर दूर हो जाएगी. यहां पर बिल्कुल लेटेस्ट डिजाइन और खास कलेक्शन की आर्टिफिशियल ज्वेलरी उतारे गए हैं. चाहे वह एंकल चेन हो या फिर इयररिंग.
आर्टिफिशियल ज्वेलरी स्टॉल के संचालक रोहन बताते हैं कि हमने पहली बार इस एक्सपो में आर्टिफिशियल ज्वेलरी का स्टॉल लगाया है. हमारे पास कई यूनिक डिजाइंस मौजूद हैं, इस रक्षाबंधन को ध्यान में रखते हुए हमने भाई-बहन स्पेशल लॉकअप चेन भी उतारा है. खूबसूरत रंग-बिरंगे स्टोंस में हमारे पास बेहतरीन कलेक्शन मौजूद हैं. जो भी काफी किफायती दामों पर.
इयररिंग्स के हैं शानदार कलेक्शन
स्टड इयररिंग, क्लस्टर इयररिंग, चांडलर इयररिंग, थ्रेडर इयररिंग, डैंगल इयररिंग, हुक इयररिंग यहां उपलब्ध हैं. यह सारे के सारे आइटम हैंडमेड और लेटेस्ट डिजाइन के हैं. इन सभी की खासियत यह है कि ये काफी हल्का और यूनीक डिजाइनर कलेक्शन हैं, जिसे आप रक्षाबंधन के बाद भी शादी या पार्टी में पहन सकते हैं. साथ ही ऑफिस लुक के लिए यहां पर एक से बढ़कर एक स्टड मौजूद हैं, जो अमेरिकन डायमंड और एडी स्टोन में मिल जाएंगी. इन सारे इयररिंग्स की कीमत 70 रुपए से शुरू होकर 500 तक गई है.
कई तरह के डिजाइन हैं अवेलेबल
रोहन ने बताया कि सिर्फ इयररिंग्स ही नहीं बल्कि गले के लिए भी खूबसूरत चेन हमारे यहां उपलब्ध हैं. चाहे वह 3 लेयर चेन हो या टू लेयर चेन. हमारे पास 6 लेयर चेन तक उपलब्ध हैं यानी एक ही चेन में 6 लेयर होंगे. जिनमें खूबसूरत सितारे और मोती जड़े हुए हैं. यह आपको भीड़ में बिल्कुल अलग लुक देंगे. हमने ये सभी डिजाइन खासकर रक्षाबंधन के लिए उतारा है. साथ ही हमारे पास लॉकअप और कस्टमाइज्ड नेम चेन भी हैं. लॉकअप चेन में दिल शेप का लॉक होता है, जिसमें आप दो लोगों की तस्वीर लगा सकते हैं. वही नाम चेन में आप अपने भाई बहन का नाम लिख सकते हैं. इन सारे चेन की कीमत 100 रुपए से शुरू होकर 600 तक रखी गई है.
हैंड व एंकल ब्रेसलेट है खास
यहां पर आपको अच्छा खासा हाथ और पैरों के लिए ब्रेसलेट भी देखने को मिलेगा. हाथों और पैरों के लिए खास कर नजर हट्टू ब्रेसलेट उतर गया है. यानी यह ब्रेसलेट पहनने के बाद आपको किसी की नजर नहीं लगेगी. इसके अलावा जीएस, एडी और ब्रॉनज में खूबसूरत ब्रेसलेट भी हैंड वर्क में उतर गया है. आप यहां से खूबसूरत चूड़ियों की भी शॉपिंग कर सकते हैं. यहां पर आपको सिल्वर, आर्टिफिशियल गोल्ड, लाख की चूड़ी, चूड़ा और ब्रॉनज ऑक्सिडाइज चूड़ा भी उपलब्ध है. इनकी कीमत 100 रुपए से 300 के बीच है.
ऐसे पहुंचे लोकेशन पर
अगर आप भी इन ज्वेलरी की शॉपिंग करने का मन बना रहे हैं तो आ जाइए रांची के मोरबादी मैदान में, जहां लगा है इंटरनेशनल ट्रेड फेयर एक्सपो. यह एक्सपो 4 सितंबर तक चलेगा.
.
Tags: Jharkhand news, Local18, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : August 28, 2023, 11:52 IST