विक्रम कुमार झा, पूर्णिया. मित्र की जरूरत इंसान तो इंसान भगवान को भी पड़ती है. यह सही पढ़ रहें हैं आप. पूर्णिया में एक ऐसा ही मंदिर है जहां पर भगवान अपने मित्र के साथ रहते हैं. पूर्णिया के केनगर प्रखंड क्षेत्र के गंगेली पंचायत के खिरहरी चौक समीप NH-31 के किनारे बने इस मंदिर में दो मित्र भगवान एक साथ रहते हैं. हालांकि वहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों मित्र भगवान के रहने से इस गांव के लोगों के साथ इस सड़क पर गुजरने वाले लोगों को पूरी तरह से सुरक्षा भगवान देते हैं. जानिए भगवान और इनसे जुड़ी आस्था को.
मंदिर के पुजारी एवं ग्रामीणों ने बताई कहानी
मंदिर के पुजारी प्रदीप पासवान कहते हैं कि इस मंदिर में एक साथ दो मित्र भगवान के रहने से इस मंदिर की रौनक भी बढ़ जाती है. यहां के लोगों को आस्था के साथ पूरी मदद मिलती है.यह मंदिर लगभग 50 वर्ष पूर्व का बना हुआ. मंदिर परिसर में बजरंग बली की मूर्ति के सामने ही पीपल का वृक्ष है. जिसे लोग शनिदेव मानकर उनकी पूजा अर्चना करते हैं. इससे गांव में शांति के साथ कई आर्शीवाद भी मिलता है.
नहीं होती है दुर्घटना, अनहोनी भी बंद
बिंदु प्रसाद सिंह, प्रदीप पासवान, मंगल ऋषि रामकृपाल मेहता सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि इस मंदिर के पहले नहीं होने से कई परेशानी होती थी. इस सड़क पर ज्यादा से ज्यादा दुर्घटनाएं होती रहती थी. साथ ही साथ इस गांव में भी लोगों के साथ अनहोनी होती रहती थी, लेकिन जब से इस मंदिर को ग्रामीणों के सहयोग से बनाया गया और शनि देव और बजरंगबली के रोजाना पूजा पाठ होने लगी, तब से इस गांव के लोगों को भी शांति मिलने लगी है.
इस सड़क पर इस जगह खिरहरी चौक पर दुर्घटनाएं होनी भी कम हो गई. तब से ही मौजूद स्थानीय ग्रामीण मंदिर की पूरी तरह देखभाल करते हैं. पूजा पाठ कर मंदिर में आस्था का फूल चढ़ाते हैं.
.
Tags: Bihar News, Purnia news, Religion 18
FIRST PUBLISHED : August 30, 2023, 19:11 IST