नई दिल्ली:
रजनीकांत की फिल्म जेलर ने बॉक्स ऑफिस पर पिछले महीने जमकर कमाई की. यह फिल्म अब भी सिनेमाघरों में शानदार कमाई कर रही है. फिल्म जेलर ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की शानदार कमाई कर ली है. फिल्म की शानदार सफलता को देखते हुए जेलर के प्रोड्यूसर ने रजनीकांत बेहद कीमती तोहफा दिया है. जिसे देखने के बाद थलाइवा के फैंस भी हैरान हो सकते हैं. दरअसल जेलर के प्रोड्यूसर कलानिधि मारन ने रजनीकांत को करोड़ों रुपये की कीमती बीएमडब्लू कार गिफ्ट की है.
यह भी पढ़ें
इस बात की जानकारी फिल्म इंडस्ट्री ट्रैकर मनोबाला विजयन ने दी है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कलानिधि मारन और रजनीकांत की तस्वीरें शेयर की हैं. इस तस्वीर में मारन थलाइवा की बीएमडब्लू एक्स 7 कार देते हुए नजर आ रहे हैं. इतना नहीं उन्होंने रजनीकांत को 100 करोड़ रुपये का चेक भी दिया है. मनोबाला विजयन ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘कलानिधि मारन ने 100 रुपये करोड़ का चेक और बीएमडब्ल्यू एक्स 7 कार सौंपते हुए सुपरस्टार रजनीकांत से अनुरोध किया है कि वे लोकेश कनगराज के प्रोजेक्ट को पूरा करने के बाद उनके साथ एक और फिल्म करें.’ बताया जा रहा है कि कलानिधि मारन रजनीकांत के घर दो लग्जरी कार लेकर पहुंचे थे और जिसमें से उन्होंने थलाइवा को चुनने के लिए कहा था. रजनीकांत ने बीएमडब्लू एक्स 7 कार को चुना.
While handing over the ₹100 cr cheque & bmw x7 car, Kalanithi Maran has requested superstar #Rajinikanth to do one more film with them after completing Lokesh Kanagaraj’s project[#Thalaivar171]. pic.twitter.com/JsqRX1IAK0
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) September 1, 2023
सोशल मीडिया पर रजनीकांत का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि जेलर की बात करें तो फिल्म 10 अगस्त को रिलीज हुई थी. इसका बजट लगभग 200 करोड़ रुपये बताया जाता है. फिल्म के दुनियाभर में लगभग 600 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने की बात कही जा रही है. फिल्म में रजनीकांत के अलावा मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल भी नजर आए थे. वैसे भी रजनीकांत की फैन फॉलोइंग साउथ में बहुत ही कमाल की है. फैन्स उनके दीवाने हैं और उनकी किसी भी फिल्म के रिलीज का बहुत ही बेसब्री से इंतजार करते हैं. जेलर को नेलसन दिलीपकुमार ने डायरेक्ट किया है.