परमजीत कुमार/देवघर. अगस्त माह समाप्त होने में चंद दिन ही शेष हैं. इसका साथ ही सावन का भी महीना खत्म हो जाएगा. इसके बाद सितंबर के साथ भाद्र माह की शुरुआत होगी. यह महीना भी पर्व और त्योहार की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है. इस माह में कृष्ण जन्माष्टमी, विश्वकर्मा पूजा, हरतालिका तीज व अनंत चतुर्दशी सहित कई पर्व पड़ेंगे. वहीं, अगस्त में ही पितृ पक्ष की भी शुरुआत होगी.
झारखंड के देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नन्द किशोर मुद्गल ने लोकल 18 को बताया कि सावन माह समाप्त के बाद भाद्र माह की शुरुआत होगी. इस बार भाद्र व सितंबर माह एक साथ शुरू हो रहा है. इस माह की शुरुआत संकष्टी गणेश चतुर्थी और कृष्णा जन्माष्टमी के साथ होगी. जानते हैं सितंबर माह में कौन-कौन से पर्व और त्योहार पड़ रहे हैं.
अगस्त माह में पड़ने वाले त्योहारों की सूची
3 सितंबर (रविवार- संकष्टी गणेश चतुर्थी
6 सितंबर (बुधवार)- कृष्णा जन्माष्टमी (गृहस्थ जीवन वाले मनाएंगे
7 सितंबर (गुरुवार)- कृष्णा जन्माष्टमी (वैष्णव संप्रदाय वाले मनाएंगे)
10 सितंबर (रविवार)- कृष्ण पक्ष एकादशी
12 सितंबर (मंगलवार)- कृष्णा पक्ष प्रदोष व्रत
13 सितंबर (बुधवार)- मास शिवरात्रि
14 सितंबर (गुरुवार)- अमावस्या
17 सितंबर (रविवार)- विश्वकर्मा पूजा
18 सितंबर (सोमवार)- हरतालिका तीज
19 सितंबर (मंगलवार)- वेनायकी गणेश चतुर्थी (10 दिवसीय गणपति उत्सव की शुरुआत)
23 सितंबर (शनिवार)- राधा अष्टमी
25 सितंबर (सोमवार)- शुक्ल पक्ष एकादशी
27 सितंबर (बुधवार)- शुक्ल पक्ष प्रदोष व्रत
28 सितंबर (गुरुवार)- अनंत चतुर्दशी
29 सितंबर (शुक्रवार)- पूर्णिमा/पितृ पक्ष की शुरुआत
.
Tags: Deoghar news, Dharma Aastha, Festival, Jharkhand news, Local18, Religion 18
FIRST PUBLISHED : August 28, 2023, 15:56 IST