राजस्थान: शादी से 17 दिन पहले दूल्हे का मर्डर, सगाई कराने वाले ने ही मार डाला

हाइलाइट्स

सीकर जिले में हुई वारदात
पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा
हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है

संदीप हुड्डा.

सीकर. राजस्थान के शेखावाटी इलाके के सीकर जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक युवक की शादी से महज 17 दिन पहले गोली मार हत्या कर दी गई. युवक की आगामी 8 सितंबर को शादी होने वाली थी. हैरानी की बात यह है कि युवक की हत्या इल्जाम उसकी सगाई कराने वाले पर शख्स पर लगा है. हत्यारों ने युवक के साथ ही उसकी मां को भी गला घोटकर मार डाला. बाद में उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया. वारदात को करीब एक सप्ताह पहले अंजाम दिया गया था. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को दबोच लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

पुलिस के अनुसार दिल का दहला देने वाला यह मामला सीकर जिले के खंडेला इलाके से जुड़ा हुआ है. खंडेला के हमीरपुर कला गांव के एक घर में बीते 22 अगस्त को युवक लोकेश और उसकी मां के शव मिले थे. लोकेश का शव फर्श पड़ा था और उसकी मां का शव फंदे पर लटका हुआ था. मां-बेटे के शव देखकर ग्रामीण दंग रह गए. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को वहां से उठवाया और साक्ष्य एकत्र किए.

पहले बेटे को और फिर मां को मारा
मामले की जांच पड़ताल करते हुए पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए आरोपियों तक पहुंच गई. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक आरोपी का नाम कमलेश बताया जा रहा है. वह जयपुर का रहने वाला है. उसका साथी हरियाणा का रहने वाला है. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने पहले लोकेश की गोली मारकर हत्या की. उसके बाद उसकी मां का गला घोट दिया जिससे उसकी मौत हो गई. बाद में आरोपियों ने लोकेश की मां के शव को फंदे पर लटका दिया और वहां से फरार हो गए.

कमलेश ने ही करवाया था लोकेश का रिश्ता
पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि लोकेश की आगामी 8 सितंबर को शादी होने वाली थी. इस पूरे मामले में हैरान कर देने वाला पहलू यह है कि लोकेश का रिश्ता भी कमलेश ने ही करवाया बताया जा रहा है. ऐसे में यह पूरा मामला पुलिस के लिए और पेचिदगा भरा हो गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. बहरहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि जब कमलेश ने ही लोकेश का रिश्ता करवाया था तो फिर उसे मारा क्यों? पुलिस इन अनुत्तरित सवालों का जवाब ढूंढने के लिए आरोपियों से सख्ती से पूछताछ कर रही है.

Tags: Crime News, Murder case, Rajasthan news, Sikar news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *