शिखा श्रेया/रांची. झारखंड में मॉनसून पूरी तरह रूठा हुआ है.खासकर राजधानी रांची में पिछले 24 घंटे में जबरदस्त कड़क धूप देखी देखी गई. जिससे लोगों को गर्मी व उमस दोनों की ही मार झेलनी पड़ी.अन्य जिले जैसे जमशेदपुर, लोहरदगा, लातेहार, गोड्डा, हजारीबाग व धनबाद का अधिकतम तापमान भी 35 डिग्री तक रहा.जिस कारण मॉनसून में भी लोगों को गर्मी झेलनी पड़ी रही हैं.
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा कि फिलहाल आने वाले चार पांच दिनों तक ऐसी स्थिति बनी रहेगी.लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी.पूरे राज्य में फिलहाल वर्षा की भी कोई उम्मीद नहीं है.हालांकि बीच में हल्की-फुल्की छुटपुट बारिश हो सकती है.लेकिन उसे अधिकतम तापमान में कोई अधिक फर्क नहीं पड़ेगा.इस गर्मी का मुख्य कारण है मॉनसून ट्रफ का झारखंड से डिपार्चर होना.फिलहाल मॉनसून ट्रफ अंबाला, अमृतसर ,बंगाल के दीघा से पार होते हुए बंगाल की खाड़ी की ओर स्थित है.
इन जिलों में हुई सबसे कम बारिश
झारखंड के कुछ जिलों में काफी कम बारिश दर्ज की गई है.जिनमें चतरा सबसे ऊपर है. चतरा में -62% कम वर्षापात दर्ज की गई है.वही, लोहरदगा में -50%, गुमला में – 50%, जामताड़ा में -48%, कोडरमा – 47% व हजारीबाग में – 54% वर्षपात दर्ज की गई है.वहीं पूरे राज्य में अब तक सामान्य रूप से 778.3 मिमी वर्षा हो जानी चाहिए थी.लेकिन अब तक 504.8 मिमी ही बारिश दर्ज की गई है.यानी अभी राज्य में – 36% की डिफिशिएंसी बनी हुई है.
किसानों के लिए आफत
वैसे तो धान रोपनी हो चुकी है, लेकिन इसके बाद भी फसल के लिए अच्छी खासी बारिश की जरूरत होती है.लेकिन मॉनसून की बेरुखी से किसानों के चेहरे पर उदासी छाई हुई है.रांची के बारूबड़ा गांव के कार्तिक कहते हैं रोपनी तो हो गई हैं.लेकिन रोपनी के बाद भी धान में अच्छी खासी बारिश की जरूरत पड़ती है.लेकिन इतनी कड़ी धूप में जैसी फसल होनी चाहिए वैसी फसल नहीं हो पा रही है.इस बारिश पर ही हमारे साल भर की आमदनी टिकी रहती है.अब सरकार के सुखाड़ योजना से ही कुछ उम्मीद है.
.
Tags: Jharkhand news, Local18, Ranchi news, Weather Update
FIRST PUBLISHED : August 29, 2023, 12:41 IST