इस रक्षाबंधन ट्राई कीजिए 56 कली चिकन करी व मिरर वर्क सलवार सूट

शिखा श्रेया/रांची. रक्षाबंधन आने में बस अब एक ही दिन बाकी और अगर आप अभी भी अपने कपड़े को लेकर कन्फ्यूजन में है तो एक बार लखनवी चिकन करी लेटेस्ट डिजाइन की कुर्तियां को ट्राई कर सकते हैं.झारखंड की राजधानी रांची के मोराबादी मैदान में चल रहे ट्रेड एक्सपो मेले में आपको एक से बढ़कर एक लेटेस्ट डिजाइन की चिकन करी कुर्ती सलवार सूट से लेकर चिकन करी टॉप व साड़ियां भी मिल जाएंगी.

लखनवी चिकन करी स्टॉल के संचालक ने कहा कि हमारे पास लखनऊ चिकनकरी के खास कलेक्शन मौजूद है. इस बार हमने खास लखनवी चिकन करी साड़ी रक्षाबंधन को देखते हुए उतारा है. खास बात यह है कि यहां पर आपको हर तरह के चिकनकरी कपड़े मिल जाएंगे. शॉर्ट टॉप से लेकर लॉन्ग टॉप, अनारकली चिकन करी व जॉर्जेट में चिकन करी.यानी लड़की से लेकर महिलाएं व बच्चों के लिए भी शॉपिंग की जा सकती है.

56 कली चिकन करी है सलवार सूट है खास
यहां पर आपको खास इस बार 56 कली चिकन करी सलवार सूट देखने को मिलेगा,जो रांची में पहली बार आया है.रक्षाबंधन के लिए खास इसे अधिक पसंद किया जा रहा है.56 कली चिकन सूट करीब 56 खूबसूरत डिजाइन जो हाथ से बने होते हैं.इसलिए इसका नाम 56 होता है.साथ ही ये अनारकली हैं, इसमें घेरा काफी अधिक है.जो आपको बहुत ही खूबसूरत लुक देगा.यह आपको लगभग हर एक कलर में मिल जाएगी.इसकी कीमत 1500 से शुरू होकर 3000 रुपए तक है.इसके अलावा यहां पर आपको खास अनारकली चिकन करी सलवार सूट देखने को मिलेगा.अनारकली भी कई कपड़ों में यहां मौजूद है जैसे मल, लखनवी सिल्क व जॉर्जेट.इसमें खूबसूरत ओवरऑल चिकन करी हैंड वर्क हैं.ओवरऑल वर्क चलते इसकी खूबसूरती निखर कर आती है. साथ इसमें पतले धागे के बारीक काम होते हैं जिसे तापची वर्क कहा जाता है. यह तापची वर्क सिर्फ लखनऊ में होता है.यह तापची खासकर चिकनकरी साड़ी में किया जाता है.

चंदेली व कोटा भी हैं उपलब्ध
यहां पर आपको चंदेली सलवार सूट, कोटा सलवार सूट व मिरर सेट भी उपलब्ध है.मिरर सेट की बात करें तो इसमें चिकन करी हैंड वर्क के साथ-साथ छोटे-छोटे कांच के बड़ी खूबसूरत डिजाइन बने होते हैं.यह डिजाइन आपको सलवार व सूट दोनों में होते हैं.रात में इसकी चमक देखने लायक होती है. इसकी कीमत भी 1500 से 3000 रुपए के बीच हैं.वही, चंदेली व कोटा सिल्क काफी अच्छी फैब्रिक मानी जाती है.जिसमें चिकन करी का डिजाइन आपके लुक को काफी क्लासिक बनाती हैं. इसकी कीमत 750 रुपए से शुरू होकर 1500 तक गई है.हुमा बताती है चिकनकरी की सबसे बड़ी खासियत है कि चिकन करी कोई ट्रेंड नहीं है.जो आज है तो कल नहीं, यह सदाबहार है.आप एक बार खरीदेंगे तो उसे हमेशा पहन सकते हैं.साथ ही पहने में बड़ा आरामदायक होता है और सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसे जितना धोएंगे यह उतना ही हल्का और आरामदायक होता चला जाएगा.यह डल नहीं होता.चाहे हाथ से धो या वाशिंग मशीन में, इसे मेंटेन करना काफी आसान होता है.

यह भी है उपलब्ध
यहां पर आपको खूबसूरत चिकनकरी टॉप देखने को मिलेगा. यह टॉप जॉर्जेट, कॉटन,मल सिल्क, लखनवी सिल्क, प्योर सिल्क जैसे कपड़ों में उपलब्ध है वह भी हर कलर में. टॉप 500 रुपए से शुरू होकर 2000 तक गई है और खूबसूरत चिकन कड़ी ओवरऑल वर्क साड़ी भी मिल जाएगी.जिसकी कीमत 2000 से शुरू है.तो अगर आप भी रक्षाबंधन में खूबसूरत चिकन करी कपड़े पहनना चाहते हैं तो आ जाइए रांची के ट्रेड फेयर एक्सपो में.जो की 4 सितंबर तक चलेगा.वहीं आप चाहे तो इसे घर बैठे भी ऑर्डर कर सकते हैं.बस आपको इस नंबर पर 8707623091 व्हाट्सएप करना होगा.

Tags: Jharkhand news, Local18, Ranchi news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *