अनुज गौतम/सागर. जिले के खुरई और बघौरा रेलवे स्टेशन के बीच एक बड़ा रेल हादसा टल गया. यहां बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस पर अचानक ओएचई लाइन के तार टूट कर गिर गए. ओएचई लाइन के टूटते ही रेलवे पटरियों के नीचे बिछी गिट्टी उछलने लगी. गिट्टी के ट्रेन में उछल कर लगने से खड़खड़ की आवाजें आने लगीं. ट्रेन में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया.
हादसे के बाद जब ट्रेन रोकी गई तो आनन-फानन में सभी यात्री नीचे उतरकर इधर-उधर भागने लगे. ट्रेन के ड्राइवर ने रेलवे के अधिकारियों को सूचना देकर OHE लाइन में सप्लाई को बंद कराया. सप्लाई बंद होने की वजह से किसी हादसे जैसी स्थिति को टाला जा सका. वहीं सूचना मिलने के बाद रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. ट्रेन काफी देर वहां खड़ी हो गई.
जानकारी के अनुसार, रविवार को बिलासपुर भोपाल ट्रेन खुरई स्टेशन पर पहुंची थी, जहां से करीब 11:30 बजे गंतव्य की ओर बढ़ी. बाघौरा स्टेशन से ठीक 4 किलोमीटर पहले ट्रेन के इलेक्ट्रिक इंजन की छत पर ओएचई तार को इंजन से जोड़ने वाला पैंड्राल और तार टूट गया. ट्रेन के सुधार कार्य में लगभग 3 से 4 घंटे का समय लगने की बात अधिकारियों ने बताई. बता दें कि भोपाल बिलासपुर ट्रेन रोजाना चलाई जाती है.
वहीं विदिशा से कटनी के रिठी में दवा लेने पहुंचे यात्री रमेश अग्रवाल ने बताया कि यह तो भगवान की बड़ी कृपा रही कि हादसा होते-होते टल गया. किसी यात्री को खरोच तक नहीं आई. इस मामले में जबलपुर रेलवे मंडल के सागर में पदस्थ SM नरेंद्र सिंह ने बताया कि तार टूटने की सूचना है. वह मौके पर रवाना हो गए हैं. पहुंचने के बाद ही स्थिति साफ होगी.
.
Tags: Indian Railways, Local18, Sagar news
FIRST PUBLISHED : August 27, 2023, 15:14 IST