विशाल भटनागर/मेरठः प्राइवेट सेक्टर में अच्छी सैलरी वाली जॉब की तलाश कर रहे हैं. युवाओं के लिए बेहतर अवसर है. क्षेत्रीय सेवा योजना कार्यालय द्वारा इस माह का प्रथम बड़ा रोजगार मेला 2 सितंबर को मोदीपुरम स्थित विनायक विद्यापीठ डिग्री कॉलेज में आयोजित कराया जाएगा. जिसमें विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि युवाओं का इंटरव्यू लेंगे. जो युवा इन इंटरव्यू में पास हो जाएंगे. उन सभी को जॉइनिंग लेटर बी ऑन द स्पॉट उपलब्ध कराया जाएगा.
50 से अधिक कंपनियां करेंगी प्रतिभाग
जो युवा इस रोजगार मेले में प्रतिभा करना चाहते हैं. ऐसे सभी युवाओं के लिए बेहतर अवसर है. इस रोजगार मेले में 50 से ज्यादा नामचीन कंपनियां आएंगी. इसमें मुख्यत आरएमजी फ्यूचर विजन प्राइवेट लिमिटेड, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड, निमसन हर्बल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, पैराकोट प्रोडक्ट्स लिमिटेड, पॉलिमेडिकोर लिमिटेड, वोरियस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटिड, कार्ड एक्सपर्टाइज प्राइवेट लिमिटेड, मून फार्मा, माय मोनी मंत्रा, पुखराज हेल्थकेयर, रिलायंस निप्पोन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटिड, एबीएम फिनटेक , स्मार्ट वेब सॉल्यूशंस, क्वेस कॉर्पोरेशन, लक्ष्य हॉस्पिटल, टाइमस्प्रो, भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एलआईसी ऑफ इंडिया, तूफान बायो ऑर्गेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड, कोजेंट ई-सर्विस के नाम शामिल है. इन सभी में 2000 से अधिक पद युवाओं को जॉब उपलब्ध कराई जाएगी.
दसवीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक के लिए रोजगार
विनायक विद्यापीठ की प्राचार्य डॉ अनुप्रिता शर्मा, निदेशक इंजीनियर विकास कुमार, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर प्रवीण शर्मा एवं क्षेत्रीय सेवा योजना कार्यालय सहायक निदेशक शशि भूषण उपाध्याय ने बताया युवाओं के लिए यह बेहतर अवसर है. इस रोजगार मेले में हाईस्कूल से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक के युवाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था की गई है. ताकि जो भी युवा इस रोजगार मेले में प्रतिभाग करने आए. उन्हें किसी भी प्रकार से परेशानी ना हो.
बताते चलें की जो भी युवा रोजगार मेले में प्रतिभा करना चाहते हैं. वह सभी https://sewayojan.up.nic.in/IEP/registration.aspx पंजीकरण भी अवश्य कराएं.साथ ही युवा अपने साथ रिज्यूम तीन फोटो, शैक्षिक दस्तावेजों की फोटो कॉपी और आधार कार्ड लेकर आए.
.
Tags: Jobs, Local18, Meerut news, UP news
FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 16:15 IST