UPSC CSE Mains 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC), 15 सितंबर से सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2023 आयोजित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। परीक्षा 15, 16, 17, 18, 23 और 24 सितंबर को निर्धारित है। ऐसे में परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in पर जल्द ही जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड जारी होने के बाद जरूर डाउनलोड कर लें। क्योंकि बिना एडमिट कार्ड के किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
दो शिफ्ट में आयोजित होगी परीक्षा
मुख्य परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। एग्जाम सेंटर पर अभ्यर्थियों को 1 घंटा पहले पहुंचना होगा। ऐसे में उन्हें सलाह है कि वे अपने हिसाब से एग्जाम देने जाएं, ताकि सेंटर पर समय से पहुंच जाएं। आपको बता दें कि यूपीएससी की सिविल सर्विसेज परीक्षा देश की सबसे बड़ी परीक्षा है। इस परीक्षा के लिए हर वर्ष बड़ी संख्या में अभ्यर्थी आवेदन करते हैं।
दो शिफ्ट में आयोजित होगी परीक्षा
मुख्य परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। एग्जाम सेंटर पर अभ्यर्थियों को 1 घंटा पहले पहुंचना होगा। ऐसे में उन्हें सलाह है कि वे अपने हिसाब से एग्जाम देने जाएं, ताकि सेंटर पर समय से पहुंच जाएं। आपको बता दें कि यूपीएससी की सिविल सर्विसेज परीक्षा देश की सबसे बड़ी परीक्षा है। इस परीक्षा के लिए हर वर्ष बड़ी संख्या में अभ्यर्थी आवेदन करते हैं।
12 जून को घोषित किए थे प्रीलिम्स रिजल्ट
12 जून को यूपीएससी द्वारा सीएसई प्रीलिम्स के नतीजे घोषित किए गए थे। सीएसई मेन्स के लिए अस्थायी रूप से अर्हता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 14,624 थी। अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी विस्तृत आवेदन पत्र (डीएएफ-1) भरने के अधीन थी। यानि जिन छात्रों ने डीएएफ-1 नहीं भरा था, उन्हें मेंस के लिए नहीं बुलाया जाएगा। मेंस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
यूपीएससी सीएसई एडमिट कार्ड ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
– इसके बाद एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा।
– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करना होगा।
– एडमिट कार्ड आपके सामने होगा। एडमिट कार्ड की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।