सरधनाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
मेरठ में सरूरपुर थाना क्षेत्र के कस्बा करनावल के जंगल से बदमाशों ने आधा दर्जन नलकूपों को निशाना बनाते हुए उनसे हजारों रुपए का सामान चोरी कर लिया। पीड़ित किसानों ने डायल 112 को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और खाना पूर्ति कर लौट आई।
किसानों का आरोप है कि क्षेत्र में कोई बड़ा गिरोह नलकूपों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। लेकिन पुलिस अनजान बनी हुई है। आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं से किसान परेशान हैं। कई बार कहने के बाद भी पुलिस ने क्षेत्र में रात्रि गस्त नहीं बढ़ाई है। जिसको लेकर बदमाशों के हौसले बुलंद हो रहे हैं।
पुलिस किसी भी चोरी का खुलासा नहीं कर पाई है। जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। कस्बा निवासी बृजपाल शर्मा ने बताया कि अगर जोधपुर पुलिस नहीं कर पाती है तो सरूरपुर पुलिस के खिलाफ समस्त पीड़ित किसान जल्दी ही सरधना पहुंचकर सीओ कार्यालय का घेराव करेंगे। पहले भी कई बार नलकूपों पर चोरी हो चुकी है लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।