नीरज कुमार/बेगूसराय: पूर्व मध्य रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए लगातार काम रहा है. इसी कड़ी में कुछ कार्यों को चलते ट्रेनों के मार्ग में परिर्वतन करना पड़ता है. ऐसे में यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए रेलवे पहले से प्रभावित ट्रेनों की जानकारी भी देता है. इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेलवे ने सूचना जारी करते हुए बताया कि बरौनी जंक्शन से होकर गुजरने वाली राजधानी एक्स्प्रेस सहित कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्गों से चलाने का निर्णय लिया गया है.
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार के मुताबिक यात्री सुविधा को बेहत करने के लिए वाराणसी जंक्शन के यार्ड रीमॉडलिंगकार्य के मद्देनजर 1 सितंबर से लेकर 19 सितंबर तक प्री-बीएनआई कार्य और 20 सितंबर से 05 अक्टूबर तक बीएनआई कार्य तथा 06 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक एनआई कार्य किया जाना है. ऐसे में यार्ड रीमॉडलिंग के फलस्वरूप नॉन रनिंग लाइन में परिवर्तन किया जाना है. इससे अधिक गाड़ियों का संचलन किया जा सकेगा.
अतरौली रोड और जौनपुर के रास्ते चलेगी यह ट्रेन
पूर्व मध्य रेलवे की सूचना जनसंख्या पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 07, 14, 21 और 28 सितम्बर और 5 तथा 12 अक्टूबर को डॉ. आंबेडकर नगर से खुलने वाली डॉ. आंबेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस 3, 10, 17 सितंबर एवं 01 और 08 अक्टूबर को कामाख्या से खुलने वाली गाड़ी संख्या-19306 कामाख्या डॉ.अंबेडकर नगर एक्सप्रेस वाया अतरौली रोड और जौनपुर के रास्ते चलाई जाएगी.
हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस का रूट किया गया परिवर्तित
हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस 19, 22, 26, 29 सितंबर और 3, 6, 10 व 13 अक्टूबर को खुलने के बजाए हावड़ा से 20, 23, 27 और 30 सितंबर को परिचालित की जाएगी. वहीं 4, 11 तथा 14 अक्टूबरको देहरादून से खुलने वाली गाड़ी देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस 20, 21, 23, 24, 25, 27, 28 और 30 सितंबरएवं 1, 2, 4, 5, 7, 8, 9, 11, 12, और 14 अक्टूबरकोकिउल, बरौनी, हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी.
बरौनी जंक्शन से होकर चलेगी ट्रेन
19 सितंबरसे 14 अक्टूबर तक हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या-13009 / 13010 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस को आसनसोल-बरौनी-हाजीपुर- छपरा-गोरखपुर-आयोध्या के रास्ते चलाई जाएगी. जबकि 9 सितंबर से 14 अक्टूबर तक हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या-12333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग विभूति एक्सप्रेस को भी इसी रास्ते चलाने का निर्णय लिया गया है.
.
Tags: Indian railway, Local18
FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 12:33 IST