मुकेश राजपूत /बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर की एक बेटी ने शहर का मान बढ़ा दिया है. सिकंदराबाद नगर के मोहल्ला वैद्यवाडा में निवास करने वाले स्वर्णकार गोपाल कृष्ण वर्मा की बेटी मीनाक्षी ने पीसीएस जे परीक्षा में 113वीं रैंक हासिल की है. जज का पद मिलने पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. उनकी यह सफलता उनके परिवार और शिक्षकों के लिए गर्व की बात है.
मीनाक्षी ने बताया कि उन्होंने 2018 में बीए एलएलबी ग्रेटर नोएडा के लॉयड लॉ कॉलेज से किया था. इसके बाद, वह घर पर रहकर पीसीएस जे की तैयारी करने में जुट गई थी. परीक्षा के नतीजों के अनुसार, मीनाक्षी को 113वीं रैंक प्राप्त हुई है, जो उनके परिश्रम का परिणाम है. मीनाक्षी ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षक डॉ. दानिश हसनैन और माता-पिता को दिया है. उनकी बड़ी बहन डॉक्टर हैं और भाइयों का कारोबार है.
घरवालों के सपोर्ट से मिली सफलता
मीनाक्षी ने बताया कि इस सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत, परिश्रम और परिवार का साथ है. अगर परिवार का सपोर्ट नहीं मिला होता तो इस मुकाम को हासिल कर पाना मुश्किल था. बताया कि इस महत्वपूर्ण मंजिल तक पहुंचाने में उनके शिक्षक भी सहायक रहे हैं. बताया कि बेटियां आज कई क्षेत्रों में नाम रोशन कर रही हैं, लेकिन ऐसी कई लड़कियां हैं जो असफल होने पर हताश होकर पीछे हट जाती हैं. वहीं उनके परिवार के लोग भी उनका साथ छोड़ देते हैं. लेकिन मेरे परिवार ने मेरा हमेशा साथ दिया है.
.
FIRST PUBLISHED : August 31, 2023, 19:19 IST