Crime News: दामाद ने ससुराल में मचाया कोहराम, बुआ सास-साले को मारी गोली, हर तरफ पसरा सन्‍नाटा

सिवनी. मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब रक्षाबंधन पर एक दामाद ने ससुराल में अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में उसकी बुआ सास और साले को गोली लगी. दोनों गंभीर रूप से घायल हैं. दोनों को इलाज के लिए नागपुर रेफर किया गया है. गोलीबारी के बाद आरोपी फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. आरोपी एसएफ का जवान है. वह वर्तमान में बालाघाट जिले के एसपी का कुक है. उसका उसकी कॉन्सटेबल पत्नी के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा था. वह पहले भी ससुराल में विवाद खड़ा कर चुका है. इस मामले में भी उस पर मुकदमा चल रहा है. पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक, आरोपी का नाम विशाल बघेल है. घटना सिवनी कोतवाली थाना इलाके के लोनिया गांव की है. पुलिस ने बताया कि रक्षाबंधन के दिन रात को थाने को सूचना मिली कि गोलीबारी में एक महिला और एक युवक घायल हो गया है. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच की. यहां पता चला कि आरोपी विशाल बघेल अपने ससुराल आया था. उसने अचानक पिस्टल निकाली और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. उस वक्त उसकी बुआ सास और साला उसके निशाने पर आ गए. दोनों को गोली लग गई. दोनों को गोली लगने के बाद आरोपी मौके से भाग गया.

परिजनों ने बताई ये कहानी
परिजनों ने बताया कि आरोपी विशाल एसएफ का जवान. वह वर्तमान में बालाघाट जिले के एसपी का कुक है. परिजनों ने बताया कि उसकी पत्नी भी पुलिस कॉन्सटेबल है. दोनों के बीच विवाद चल रहा है. इसके चलते पत्नी कई बार उसे छोड़कर मायके आ चुकी है. उन्होंने आरोप लगाया कि विशाल जब  चाहे तब ससुराल आकर विवाद खड़ा करता है. परिजनों ने उसे समझाया भी, लेकिन वह नहीं मानता. पूर्व में भी वह ससुराल में ससुर से विवाद कर चुका है. इस विवाद के चलते भी उस पर पुलिस ने विरुद्ध मामला दर्ज किया था.

Tags: Crime News, Mp news, Seoni news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *