परमजीत कुमार/देवघर. हिंदू धर्म में जन्माष्टमी का विशेष महत्व है. इस दिन भगवान श्री कृष्ण मथुरा में अवतरित हुए थे. श्री कृष्ण जन्माष्टमी देश के कोने कोने में बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है. जबकि यह पर्व हर साल भाद्र माह की अष्ट्मी तिथि को मनाया जाता है. इस साल 6 सितंबर को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत रखा जाएगा. देवघर के ज्योतिषाचार्य पंडित नंद किशोर मुद्गल के अनुसार, इस बार जन्माष्टमी पर 30 साल बाद दुर्लभ संयोग बन रहा है. इसका असर राशियों पर भी पड़ने वाला है.
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषी पंडित नंद किशोर मुद्गल ने लोकल 18 को बताया कि 6 सितंबर को जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा. इस बार ऐसा संयोग बन रहा है कि दिन बुधवार, अष्टमी तिथि, रोहिणी नक्षत्र, वृषभ राशि में जन्माष्टमी मनाया जाएगा. यह संयोग पूरे 30 साल के बाद पड़ रहा है. इसी संयोग में भगवान श्री कृष्णा अवतरित हुए थे. इस संयोग के कारण वृषभ, कर्क, सिंह और कुंभ राशि के जातकों पर भगवान श्री कृष्ण की कृपा बरसने वाली है.
इन राशियों पर बरसेगी कृपा
वृषभ राशिः इस राशि के जातकों के ऊपर लड्डू गोपाल की विशेष कृपा बरसने वाली है. मेहनत से किए गए सभी कार्यों में सफलता मिलेगी. भाग्य दिन आपके साथ रहने वाला है. व्यापार करने वाले जातकों को धन लाभ का योग है. इसके साथ ही दांपत्य जीवन सुखमय रहने वाला है. वृषभ राशि के जातकों को सुख समृद्धि की प्राप्ति होगी.
कर्क राशिः इस राशि के जातकों पर जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद बरसने वाला है. जातकों को अचानक आर्थिक लाभ होगा. व्यापार में भी धन लाभ का योग है. भगवान कृष्ण आपकी मनोकामना पूर्ण करेंगे. सोचा हुआ काम सफल होगा. यदि आप प्रेम संबंधों में हैं, तो विवाह का प्रस्ताव आ सकता है. अपनों के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा. कोई कीमती चीजें खरीद सकते हैं.
सिंह राशिः इस राशि वालों का जन्माष्टमी का दिन बेहद सकारात्मक रहने वाला है. राधा रानी की कृपा सिंह राशि के जातकों पर पड़ने वाली है. करियर और कारोबार में सफलता मिलेगी. किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है. परिजनों की मदद से कोई बड़ा काम संपन्न हो सकता है. शत्रु आप से परास्त होने वाले हैं. वैवाहिक जीवन सुखमय रहने वाला है.
सितंबर में इन 8 राशियों की खुलेगी किस्मत, ये रहें सावधान! देवघर के ज्योतिषी से जानें मासिक राशिफल
कुंभ राशिः इस राशि के जातकों के लिए जन्माष्टमी पर्व बेहद सकारात्मक रहने वाला है. पारिवारिक जीवन सुखद रहने वाला है. जो भी परेशानी चल रही है, उससे निजात मिलने वाली है. भूमि भवन आदि खरीदने के लिए अनुकूल समय है. सेहत अच्छी रहने वाली है. अगर आप व्यापार में निवेश करना चाहते हैं, तो जन्माष्टमी का दिन आपके लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है. ( नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिषी और मान्यता पर आधारित है. न्यूज़ 18 इसकी पुष्टि नहीं करता. )
.
Tags: Astrology, Janmashtami, Religion 18, Sri Krishna Janmashtami, Zodiac Signs
FIRST PUBLISHED : August 31, 2023, 13:28 IST