छेड़खानी का आरोपी गिरफ्तार (सांकेतिक)
– फोटो : फाइल
विस्तार
वाराणसी के राजघाट इलाके में छात्रा के साथ छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार किए गए हॉस्टल संचालक मनीष अग्रहरि का गुरुवार को आदमपुर थाने की पुलिस ने चालान किया। इसके साथ ही पीड़िता छात्रा और अन्य छात्राएं हॉस्टल खाली कर दूसरे स्थान पर रहने के लिए चली गईं। उधर, घटना की जानकारी पाकर कानपुर की रहने वाली छात्रा के परिजन भी बनारस पहुंच गए। छात्रा के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
राजघाट इलाके में रहने वाले पूर्व पार्षद के बेटे और खुद को भाजपा नेता बताने वाले मनीष अग्रहरि अपने घर में गर्ल्स हॉस्टल संचालित करता है। हॉस्टल में रहने वाली कानपुर की रहने वाली एक छात्रा बुधवार को मनीष अग्रहरि के ऊपर छेड़खानी का आरोप लगाया था।
छात्रा की तहरीर पर आदमपुर थाने में हॉस्टल संचालक मनीष अग्रहरि के खिलाफ छेड़खानी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। इंस्पेक्टर आदमपुर अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि सात वर्ष से कम की सजा का अपराध होने का कारण आरोपी का शांतिभंग के आरोप में चालान किया गया था।