Published: Sep 28, 2022 03:21:39 pm
ललितपुर जिले के ग्राम मुहारा निवासी बृजेंद्र कुमार नायक पुत्र बलदेव प्रसाद नायक अपने बच्चों सहित अनशन पर बैठ गए । दरअसल कुछ दिन पहले उनके घर से करीब 20 लाख रूपये की चोरी हो गई थी।
बलदेव प्रसाद नायक आमरण अनशन पर बैठे
ग्रामीण क्षेत्र में करीब ढाई महीने पूर्व अज्ञात चोरों ने एक घर में सेंधमारी करते हुए वहां रखी नकदी के साथ सोने चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया था । गृह स्वामी के अनुसार उक्त चोरी की कीमत करीब 20 लाख की थी। घटना के संबंध में पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी थी लेकिन काफी समय बीतने के बाद जब उक्त मामले का खुलासा नहीं हुआ, तब मामले के खुलासा की मांग को लेकर पीड़ित अनशन पर बैठ गया। मामला थाना जखोरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मुहारा का है।