96वीं ऑस्कर सेरेमनी शुरू होने से पहले जान लीजिए सबसे बड़े अवॉर्ड शो से जुड़ी रोचक बातें, तीन साल प्लास्टर से बनी थी ट्रॉफी

96वीं ऑस्कर सेरेमनी शुरू होने से पहले जान लीजिए सबसे बड़े अवॉर्ड शो से जुड़ी रोचक बातें, तीन साल प्लास्टर से बनी थी ट्रॉफी

ऑस्कर अवार्ड 2024 सेरेमनी से पहले जान लीजिए इससे जुड़ी रोचक बातें

नई दिल्ली:

ऑस्कर अवॉर्ड की बात होती है तो जहन में खूबसूरत चेहरे, स्टाइलिश स्टार और बहुत सारा टैलेंड उभर कर आता है. साल 1929 से शुरू हुए ऑस्कर अवॉर्ड का ये 96वां साल है. इतने सालों में ऑस्कर अवॉर्ड ने कई स्टार्स की तकदीर बनते बिगड़ते देखी है. और, कई रोचक किस्से भी बनते देखे हैं. एक बार फिर ऑस्कर अवॉर्ड की सेरेमनी शुरू होने वाली है. पूरी दुनिया इस साल होने वाले भव्य समारोह पर नजरें जमाए बैठी है. ये सेरेमनी दस मार्च को होगी लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थियेटर में. उससे पहले आपको बताते हैं ऑस्कर से जुड़ी कुछ इंटरेस्टिंग कहानियां.

यह भी पढ़ें

ऐसे पड़ा नाम

ऑस्कर का नामकरण करने का श्रेय एएमपीएएस लाइब्रेरियन मार्गरेट हेरिक को जाता है. इससे पहले तक इस अवॉर्ड को अकादमी अवॉर्ड ऑफ मेरिट कहा जाता था. पहली बार ऑस्कर रुजवेल्ट होटल में आयोजित किया जाता था.

लीक हो गई थी लिस्ट

ये किस्सा 1940 में हुए ऑस्कर सेरेमनी से जुड़ी है. इस साल विनर्स की लिस्ट पहले ही लीक हो गई थी. इसके बाद ऑस्कर ने गोपनीयता के सख्त नियम अपनाएं. कुछ समय तक ऑस्कर के विनर्स की घोषणा तीन महीने पहले कर दी जाती थी. इसके बाद साल 1941 तक सेरेमनी से पहले रात 11 बजे तक मीडिया को विनर्स के नाम दे दिए जाते थे.  

ट्रॉफी का खर्च

ऑस्कर की हर ट्रॉफी के बनने की लागत 5 सौ डॉलर के आसपास की होती है. इसे बनाने के लिए तांबे, चांदी, निकल और 24 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है. दूसरे वर्ल्ड वॉर के समय ये सामान कम पड़ने पर तीन साल तक प्लास्टर से ट्रॉफी बनाई गईं.

किसने जीती सबसे ज्यादा ट्रॉफी

सबसे ज्यादा ऑस्कर जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है वॉल्ड डिज्नी के नाम. जो 59 बार नॉमिनेट हुए और 26 वो जीतने में कामयाब रहे. उन्हें 4 बार मानद ऑस्कर भी दिए गए. 

सबसे कम उम्र में किसने जीता ऑस्कर

सबसे कम उम्र में ऑस्कर जीतने वाली कलाकार हैं टैटम ओनील. जिन्हें सिर्फ दस साल की उम्र में ऑस्कर मिल गया था. ये ऑस्कर उन्हें साल 1974 में आई पेपर मून मूवी के लिए बेस्ट सपोर्टिंग आर्टिस्ट के लिए ये अवॉर्ड मिला था.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *