94 सालों बाद शनि-शुक्र और गुरु-राहु आमने सामने, 3 राशियों को मिलेगी किस्मत की चाबी

Rashi Parivartan : वैदिक ज्योतिष में हर ग्रह समय समय पर राशि परिवर्तन करते रहते हैं, ऐसा ही कुछ होगा 18 अक्टूबर से जब शनि-शुक्र और गुरु राहु आमने सामने आ जाएंगे और 3 राशियों को खोजने से भी नहीं मिल रही किस्मत की चाबी मिल जाएगी. ये समय उपलब्धियों से भरा रहेगा बस जरूरत होगी मौकों को हाथ से ना जानें देने की.

वैदिक ज्योतिष में शनि-शुक्र और गुरु राहु के आमने सामने आने से समसप्तक योग बनेगा और तीन राशियों को इसका फायदा होगा. चलिए बताते हैं आपकों इन भाग्यशाली राशियों के बारें में –

वृष राशि
ये समय कार्यक्षेत्र में पहचान बनाने वाला होगा.
भाग्य और करियर के लिहाज से ये समय उत्तम रहेगा.
अचानक धनलाभ होगा और भाग्य उदय करेगा.
व्यापार करने वालों को फायदा होगा.
नौकरीपेशा हैं तो फि ये समय तरक्की कर सकता है.

तुला राशि
आपकी बुद्धि आपका साथ देगी.
विदेश से धनलाभ होगा.
आपकी ही राशि में त्रिग्रही योग भी होगा ऐसे में सेहत का ध्यान रखें.
वाहन चलाने के समय सावधानी बरतने की जरूरत होगी.
शुक्र आपके लाभ स्थान पर बैठे हैं साथ में शनि भी हैं.

धनु राशि
इस समय आपके हाथ जो भी लगेगा वो बड़ी कमियाबी दिला देगा.
आपके विरोधी मुंह की खाएंगे .
कोई यात्रा जो बिजनेस से जुड़ी होगी, वो शुभ परिणाम देगी.
आपका साहस और पराक्रम चरम पर होगा.
करियर में नई ऊंचाई हासिल करने का समय है.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *