90 सालों से इस दुकान के हलवा-पराठा की बादशाहत, टेस्ट ऐसा कि बोल पड़ेंगे वाह

संजय यादव/बाराबंकी. अगर आप मीठा खाने के शौकीन तो यह खबर आपके लिए है. बाराबंकी में एक दुकान पर दशको से हलवा पराठा बेचा जाता हैं. जिले के लोग तो खाने आते ही है आसपास के जनपदों के लोग भी जमजम का हलवा पराठा का स्वाद लेने के लिए दुकान पर खड़े हुए नजर आते हैं. हारून के दादा नेहलवा पराठा बनाने का काम 90 वर्ष पहले शुरू किया था. धीरे-धीरे जिले में इन्होंने एक अलग पहचान बना ली है.

बाराबंकी के देवा मेंस्थित जमजम हलवा पराठा की दुकान अपने आप मे अलग पहचान रखती है. मो. हारून करीब 90 वर्षों से हलवा पराठा लोगों को खिलाने का काम कर रहे है. इनका हलवा पराठा इतना ज्यादा टेस्टी है की खाने वालों की सुबह से ही दुकान पर लोगो की भीड़ लग जाती है. वहीं जिले के लोग सहित आस-पास के जिले के लोग इनका हलवा पराठा खाने के लिये आते हैं. आज भी ये अपनी स्वाद और लज्जत से परिपूर्ण हलवा पराठा बाराबंकी में काफी फेमस है.

हलवा-पराठे की खुशूब से खिंचे चले आते हैं ग्राहक
दुकानदार ने बताया यह काम हमारे पर दादाजी ने शुरू किया, वही काम आज हम कर रहे हैं वही क्वालिटी वही स्वाद लोगों को दे रहे हैं. हमारे हलवा पराठे का स्वाद काफी शानदार है. हमारे जो पराठे का साइज है ये करीब आधा मीटर का है जो काफी बड़ा है और जो हमारा हलवा होता है, इसमें हम सूजी चने की दाल, इलायची, मेवा डालकर बनाते हैं. जिससे लोगो को वही टेस्ट मिलता है और नुकसान भी नही करता. जिसे खाते ही आनंद आ जाता है. हमारे यहां का हलवा पराठा खाने वालों कीसुबह से लेकर शाम तक ग्राहकों की काफी भीड़ रहती है.

दुकान पर लगी रहती है लाइन
ग्रहको ने बताया कि इनके यहां का हलवा पराठा का जो टेस्ट है काफी ज्यादा अच्छा है. क्वालिटी भी लाजवाब है और यहां साफ सफाई भी रहती है और जो रेट है वो भी कोई ज्यादा नहीं है. 200 रुपये किलो हलवा पराठा मिलता है जो हम लोगों के बजट में आ जाता है. इसलिए हम लोग यहां खाने आते हैं और पैक करा कर भी ले जाते हैं.

Tags: Food, Food 18, Street Food

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *