सच्चिदानंद/ पटना. जब भी आप नारियल खरीदते हैं तो उसके अन्दर से फल निकालकर बांकी चीजों को फेंक देते हैं. लेकिन मुंगेर जिला के तारापुर के रहने वाले मनोज कुमार वर्मा नारियल के हर एक चीज से अलग-अलग उत्पाद बना देते हैं, वो इस काम में किसी की सहायता नहीं लेते है, नारियल के अन्दर के सफेद हिस्से का लड्डू, रेशे का घोंसला, ऊपरी हिस्से यानी खोल से टेबल स्टैंड, धूप स्टैंड, साबुनदानी, कप, पॉट, पेन स्टैंड, फ्लावर पॉट जैसे कई उत्पाद बनाते हैं और इसे अलग-अलग जगहों पर बेचते हैं. मनोज यह काम पिछले 28 सालों से कर रहे हैं. इसके लिए इन्होंने अपनी नौकरी तक छोड़ दी. आज नारियल के वेस्ट हिस्सों से अलग अलग उत्पाद बना हर साल दस लाख से भी ज्यादा की कमाई कर रहे हैं.
मनोज बताते हैं कि यह काम 1995 से से करते आ रहे हैं. बचपन से ही कारीगरी का शौक रहा है. एक दिन छठ पूजा के बाद नारियल छिलने बैठा था. तभी मन में ख्याल आया कि लकड़ी पर नक्काशी कर कई उत्पाद बनाया जाता है, लेकिन जिस नारियल का ज्यादातर हिस्सा हम फेंक देते हैं, उससे क्यों ना कुछ बनाया जाए. इसके बाद इसपर खुद के अंदर ही चिंतन करने लगा. तभी दिमाग में एक डिजाइन आया है और उसपर काम करने लगा. मेरा पहला उत्पाद एक नारियल पर गांधी जी का तीन बंदर था. उसके बाद धूप स्टैंड और फिर अलग-अलग प्रोडक्ट बनाने का सफर जारी है.
सालाना 10 लाख होती है कमाई
मनोज सबसे पहले नारियल के खोल को घिसकर चिकना करते हैं. तब तक घिसते हैं, जबतक वो पूरी तरह से चिकना ना हो जाए. इसके बाद चाकू की मदद से अलग-अलग डिजाइन बनाते हैं और फिर वार्निश करते हैं. यह सारा काम खुद करते हैं, वो भी अपने हाथों से. मनोज बताते हैं कि यह काम कहीं सीखने नहीं गया था. खुद से ही बनाते और सीखते है. इसमें किसी भी प्रकार का मशीन प्रयोग नहीं करते हैं. मनोज इस काम को अपने हॉबी की तरह बड़े ही धैर्य के साथ करते हैं.
इसी प्रकार नारियल के वेस्ट मैटेरियल से चाभी का रिंग, टेबल स्टैंड, धुप स्टैंड, साबुनदानी, कप, पॉट, पेन स्टैंड, फ्लावर पॉट जैसे कई अलग-अलग उत्पाद बनाते हैं. इसकी कीमत 20 रूपए से लेकर 500 रूपए तक है. अपने इस कारोबार से सालाना 10 लाख से अधिक की कमाई कर लेते हैं.
फ्री में सिखाते भी हैं
मनोज बताते हैं कि यह काम बहुत धैर्य वाला है. हर कोई इसको नहीं कर सकता. लेकिन कुछ लोग हैं जो करने की इच्छा रखते हैं तो उनको मैं फ्री में ट्रेनिंग देता हूं. बशर्ते मेरे यहां आकर सीखना होगा. अगर मैं आपके यहां सिखाने आऊंगा तो चार्ज करूंगा. आपको बता दें कि मनोज नारियल के खोल से बनाया हुआ उत्पाद अलग अलग मेलों में बेचते हैं. गोवा, मुंबई, दिल्ली, नागालैंड सहित अलग अलग राज्यों में लगने वाले मेलों में जाकर अपने उत्पाद को बेचते हैं साथ ही फोन पर ऑर्डर के हिसाब से बनाकर पार्सल भी करते हैं. इसके लिए उनका मोबाईल नंबर 8969888304 है.
.
Tags: Bihar News, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : March 5, 2024, 14:32 IST