सोनभद्र40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/09/14/ae694fee-b1f1-4cfb-b723-306874441e54_1694692884456.jpg)
सोनभद्र की एसओजी व राबर्ट्सगंज पुलिस की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 01 ट्रक में लोड 994 पेटी 8911 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जिसकी अनुमानित कीमत 90 लाख रूपये बताई जा रही है। साथ ही 02 अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक तस्कर मौका देखकर मौके से फरार हो गया। एसपी डा यशवीर सिंह ने गुरूवार को पुलिस लाइन में इसका खुलासा किया।
पुलिस अधीक्षक डा यशवीर सिंह ने बताया की बीती रात को मुखबिर सूचना मिली कि शराब तस्कर एक ट्रक से भारी मात्रा में अवैध शराब की एक बड़ी खेप लेकर पंजाब से चलकर रॉबर्ट्सगंज के रास्ते झारखण्ड/बिहार बेचने के लिये जा रहे है, इस सूचना पर कार्यवाही करते हुए उक्त टीम द्वारा रॉबर्ट्सगंज से चोपन जाने वाले मुख्य मार्ग पर पीडब्लयूडी गेस्ट हाउस रॉबर्ट्सगंज के पास घेराबंदी कर 01 ट्रक संख्या HR 45 B 0051 में लोड 994 पेटी में 8911 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब “IMPERIAL BLUE RESERV GRAIN WHISKY FOR SALE IN PUNJAB ONLY” जिसकी अनुमानित कीमत 90 लाख रुपये की अवैध शराब की बरामद कर लिया साथ ही Poultry food के प्रतिरूपित कागजात को कुटरचित तरीके से की गयी पाया गया वही इस दौरान ट्रक चालक सहित 02 अन्तर्राज्जीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया ।जबकि एक तस्कर मौका देखकर मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश जारी है।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/09/14/89dd2ae6-de73-4d93-b1ed-f2c6de5cb603_1694692884456.jpg)
शराब झारखण्ड/बिहार में ऊंचे दाम पर बेचते हैं
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार ट्रक चालक ने पूछताछ में बताया कि ट्रक में Poultry food के स्थान पर धान की भूसी की बोरियो के नीचे अंग्रेजी शराब की पेटिंया है । इसके पूर्व भी 04 बार हम लोग ट्रक से पंजाब से अंग्रेजी शराब झारखण्ड/बिहार में ऊँचे दाम पर बेचने हेतु ले जा चुके है इसके बदले में हमलोगो को मजदूरी के अतिरिक्त माल को सही सलामत पहुँचाने पर 10000/- रु0 इनाम के तौर पर मिलता है ।
आरोपियों ने पुलिस को बताई पूरी योजना
उक्त वाहन में लदी अवैध अंग्रेजी शराब वाहन स्वामी राजकुमार पुत्र बच्चन राम निवासी धीर, थाना कुंजपुरा, जिला करनाल (हरियाणा) 132023 ने पंजाब/दिल्ली राज्य से डुमका (झारखण्ड ) ले जाने हेतु दिया। जिस पर मैं अपने साथी के साथ उक्त शराब को लेकर पंजाब से राबर्ट्सगंज के रास्ते डुमका (झारखण्ड) ले जा रहे थे। तभी पुलिस ने हम लोगों को के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास से गिरफ्तार कर लिया।