हाइलाइट्स
सुरेश रैना वेटरन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं
90 बॉल के टूर्नामेंट में 22 मैच खेले जाएंगे
गेल, फिंच, दिलशान और हरभजन बिखेरेंगे जलवा
नई दिल्ली. क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए दिनों दिन इस खेल को नए फॉर्मेट में खेलते हुए देखा जा रहा है. टेस्ट, वनडे, टी20, टी10, 100 बॉल और अब 90 बॉल के फॉर्मेट में लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी का आयोजन होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट का आयोजन श्रीलंका में 8 मार्च से होगा जहां दुनिया भर के रिटायर खिलाड़ी हिस्सा लेते हुए नजर आएंगे. भारत की ओर से पूर्व मिडिल ऑर्डर बैटर सुरेश रैना, पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी, वेस्टइंडीज के धुरंधर क्रिस गेल और सिक्सर किंग युवराज सिंह सहित कई दिग्गज एक दूसरे के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने को बेताब हैं.
लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी (Legends Cricket Trophy) के मुकाबले श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में खेले जाएंगे. मुकाबले 90-90 बॉल (LCT 90Balls) के होंगे. फाइनल 19 मार्च 2024 को खेला जाएगा. प्रत्येक टीम में 5 गेंदबाज शामिल होंगे जो तीन तीन ओवर डालेंगे. इसमें टाइम आउट का भी प्रावधान है. इस दौरान टीमें रणनीति बनाती हुई नजर आएंगी. सुरेश रैना इस समय वेटरन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं. उनकी कप्तानी में उत्तर प्रदेश टीम इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है. उत्तर प्रदेश की टीम शनिवार को सेमीफाइनल खेलेगी.
6 पारियों सिर्फ 63 रन… इस खिलाड़ी के लिए केएल राहुल की इंजरी बनी वरदान, 2 बार तो खाता भी नहीं खुला
12 दिन तक 22 मैच खेले जाएंगे
इस टूर्नामेंट में कुल 7 टीमें हिस्सा लेंगी. 12 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 22 मैच खेले जाएंगे. लीग का पहला सीजन पिछले साल भारत में हुआ था जहां 6 टीमों ने हिस्सा लिया था. क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है जब कोई टूर्नामेंट 90 बॉल का खेला जाएगा.
ये 7 टीमें हिस्सा लेंगी
लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी के मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स पर होगा. इस टूर्नामेंट में दुबई जॉयंट्स, दिल्ली डेविल्स, राजस्थान किंग्स, कैंडी सैम्प आर्मी, NY सुपरस्टार्स स्ट्राइकर्स, पंजाब रॉयल्स और कोलंबो लॉयंस की टीमें हिस्सा लेंगी. इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच, भारत के हरभजन सिंह और श्रीलंक के पूर्व विस्फोटक ओपनर तिलकरत्ने दिलशान भी अपना जलवा बिखेरते हुए दिखाई देंगे.
.
Tags: Chris gayle, Legends League Cricket, Suresh raina, Yuvraj singh
FIRST PUBLISHED : February 29, 2024, 20:33 IST