9 से 12 नवंबर तक बन रहे ये खास योग, जानें कौन सा दिन किस चीज की खरीदारी के लिए शुभ?

वेद प्रकाश/ उधम सिंह नगर. कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या के दिन दीपों का पर्व दीपावली (Deepawali 2023) मनाई जाती है. इस दिन शाम को पांच बजे प्रदोष काल के बाद विधि विधान से भगवान श्री गणेश, मां लक्ष्मी और कुबेर देव की पूजा करनी चाहिए. घर में दीपक प्रज्ज्वलित करने चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और उनकी कृपा से घर में धन धान्य में वृद्धि होती है. इस बार 12 नवंबर को दीवाली मनाई जाएगी. इस साल 9 नवंबर से लेकर 12 नवंबर तक राजयोग और शुभ योग बन रहे हैं. ऐसे समय में शुभ काम करना काफी लाभदायक होता है.

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के वरिष्ठ आचार्य पंडित अरुणेश मिश्रा ने ‘लोकल 18’ को बताया कि इस साल दीपावली के अवसर पर 9 नवंबर से 12 नवंबर तक इंद्र, प्रीति, स्थिर, आयुष्मान, सौभाग्य, दामिनी, उभयचरी, सरल, वरिष्ठ, शुभकर्तरी, गजकेसरी और सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहे हैं. सभी योगों का अलग-अलग महत्व होता है.

9 नवंबर 2023. 9 नवंबर के दिन उभयचरी और शुभकर्तरी योग बन रहा है. इस योग में व्हीकल, मशीनरी और फर्नीचर की खरीदारी काफी शुभ मानी जाती है. इसके साथ ही किसी भी नए काम को शुरू करने के लिए यह अच्छा दिन है.

10 नवंबर 2023. 10 नवंबर को धनतेरस के दिन वरिष्ठ, सरल, सुमुख, शुभकर्तरी और अमृत योग बन रहा है. ये योग इलेक्ट्रॉनिक आइटम, ज्वेलरी और कपड़ों की खरीदारी के लिए शुभ माना जाता है.

11 नवंबर 2023. इस दिन सर्वार्थ सिद्धि, प्रीति योग में नए कारखाने की शुरुआत, व्हीकल और मशीनरी खरीदारी करना शुभ माना जाता है.

12 नवंबर 2023. इस साल दीपावली के दिन सौभाग्य और आयुष्मान योग बना रहा है. इस योग में नए काम की शुरुआत, सोने-चांदी के आभूषण और पीतल के बर्तनों की खरीदारी काफी शुभ मानी जाती है.

अगर आप इस विषय में और अधिक जानकारी लेना चाहते हैं, तो वरिष्ठ आचार्य पंडित अरुणेश मिश्रा से उनके मोबाइल नंबर 9412994930 पर संपर्क कर सकते हैं.

(NOTE: इस खबर में दी गई सभी जानकारियां और तथ्य मान्यताओं के आधार पर हैं. LOCAL 18 किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.)

Tags: Diwali, Local18, Uttarakhand news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *