87 लाख की लागत से बिहार के इस नगर निगम में बनेगा हाईटेक बस यात्री शेड, 45 दिन में पूरा होगा काम

विक्रम कुमार झा/पूर्णिया. बिहार के पूर्णिया वासियों के लिए खुशखबरी है. शहर में 8 जगहों पर हाईटेक बस यात्री शेड बनाया जाएगा. सालों से लंबित पड़ी इस योजना नगर निगम ने हरी झंडी दे दी है. बता दें कि आए दिन आम लोग बस या ऑटो के लिए धूप और बरसात में खड़े रहते हैं. लेकिन अब इन समस्याओं से बहुत जल्द छुटकारा मिलेगा. कुछ महीने बाद अब यात्रियों को इन समस्याओं का सामना नहीं करना होगा. पूर्णिया नगर निगम ने पूर्णिया के आम लोगों के लिए यह विशेष पहल किया है. अब शहर में 8 जगह हाईटेक बस यात्री शेड बनाया जाएगा. इसके लिए जगह चिह्नित कर टेंडर प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है.

मामले की जानकारी देते हुए नगर निगम के नगर आयुक्त आरिफ अहसन एवं सिटी मैनेजर शेखर कुमार ने कहा कि पूर्णिया वासियों के लिए खुशखबरी है. पूर्णिया में बहुत जल्द आम जनमानस के सुविधाओं के लिए कुल 8 चिन्हित जगह पर हाईटेक बस यात्री शेड बनाया जाएगा. वहीं यह सभी हाईटेक बस यात्री शेड तकरीबन 87 लाख की लागत से बनाया जाएगा. उन्होंने कहा इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है. बस यात्री शेड बनाने वाली एजेंसी कंपनी को इसका कार्य भार सौंप दिया गया है.

इन जगहों पर बनेगा बस यात्री शेड
नगर निगम के सिटी मैनेजर शेखर कुमार कहते हैं की पूर्णिया में बस यात्री शेड पूरी तरह से हाईटेक और आरामदायक के साथ पूरी तरह चमकदार बनाया जाएगा. इसके लिए कंपनी को सख्त निर्देश भी दिया गया है. उन्होंने कहा की पूर्णिया के बेलोरी चौक, मरंगा मोड, कटिहार मोड़ ,पॉलिटेक्निक चौक, जीरो माइल चौक ,थाना चौक, नेवालाल चौक सहित अन्य कई मुख्य आठ जगहों पर हाईटेक बस यात्री शेड बनाया जाएगा.

45 दिनों में यात्री शेड का काम होगा पूरा
उन्होंने कहा कि बस यात्री शेड बनाने वाले कंपनियों को जल्द से जल्द इस काम को पूरा करने का भी आदेश दिया गया है. साथ ही साथ उन्हें 45 दिनों में बस यात्री सेड निर्माण कार्य पूरा करने को कहा गया है. शेखर कुमार कहते हैं कि बस यात्री शेड बन जाने से आम लोगों को धूप बरसात में खड़े होकर बस या ऑटो नहीं पकड़ना होगा. लोग आसानी से दिन हो या रात अपने मर्जी के मुताबिक बस या ऑटो पकड़ कर आसानी से सफर कर पायेंगे.

Tags: Bihar News, Local18, Purnia news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *