80 हजार की शराब के साथ 4 गिरफ्तार

बलरामपुर27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बलरामपुर जिले के बलंगी थाना की पुलिस ने मध्यप्रदेश से सूमो वाहन में शराब की तस्करी करने का मामला पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों से अस्सी हजार की शराब जब्त की है और चार लोगों को सूमो वाहन के साथ गिरफ्तार किया।

पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि सफेद कलर की सूमो गोल्ड वाहन क्रमांक सीजी 15 डीए 2780 में अंग्रेजी शराब मध्यप्रदेश से भारी मात्रा में लोड़कर छत्तीसगढ़ में खपाने लाई जा रही है। इस पर वाड्रफनगर की ओर जाने वाले संभावित रास्ते पर अवैध परिवहन करते हुए वाहन को रोकने घेराबंदी की गई। ग्राम तोरफा प्राथमिक शाला के पास घेराबंदी कर वाहन रोककर चालक दिनेश कुशवाहा, राजेश प्रजापति, ओमप्रकाश काशी और एक​ अन्य से 15 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई।

आरोपी महेवा निवासी राजेश कुमार प्रजापति पिता लक्ष्मी प्रसाद प्रजापति 26 वर्ष, सोनहत निवासी दिनेश कुशवाहा पिता रामनारायण कुशवाहा, सरना निवासी ओमप्रकाश काशी पिता श्यामचरण काशी व रामजनक यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *