(मिथिलेश गुप्ता), इंदौर. मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से हैरान करने वाली खबर है. यहां 9वीं की छात्रा की अचानक मौत हो गई. उसका ब्लड प्रेशर यानी बीपी अचानक बढ़ गया. इसकी वजह से उसे ब्रेन हेमरेज हो गया. जानकारी के मुताबिक, उसका बीपी पहले 80 पहुंचा उसके बाद कुछ ही पलों में बढ़कर 400 हो गया. जानकारी के मुताबिक, मृतिका का नाम हेमलता केवट था. वह इंदौर के पास सांवेर की रहने वाली थी. उसे पहले सिरदर्द हुआ और फिर उसकी तबीयत तेजी से बिगड़ने लगी. परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन, तब तक काफी देर हो चुकी थी.
.
Tags: Indore news, Mp news
FIRST PUBLISHED : February 26, 2024, 12:35 IST